रिपोर्टर – फारुक शिद्दीकी
GDA Action : थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र की राजीव कॉलोनी में सोमवार को गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक बार फिर अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की।
डीएलएफ कॉलोनी टोल टैक्स के पास स्थित जावेद पाशा के अवैध निर्माण और रोयल होटल की तीन मंजिला इमारत पर जीडीए का बुलडोज़र चला। कार्रवाई दोपहर 1 बजे से शुरू हुई, जिसमें मौके पर जीडीए अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
GDA Action : बार-बार बनता था अवैध ढांचा
जानकारी के अनुसार, संबंधित स्थान पर लंबे समय से अवैध निर्माण का सिलसिला जारी था। जीडीए की टीम पहले भी तीन बार यहां ध्वस्तीकरण कर चुकी थी, लेकिन हर बार ढांचे को हटाए जाने के बाद दोबारा निर्माण कर लिया जाता था। इस बार जीडीए ने सख्ती दिखाते हुए साफ किया कि तीन मंजिला अवैध इमारत को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। जीडीए जोनल प्रभारी लोकेश ने बताया कि यह निर्माण पूरी तरह मास्टर प्लान के खिलाफ है और बिना किसी अनुमति के खड़ा किया गया था। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी और कार्रवाई के बावजूद अवैध निर्माण किया जाना प्रशासन की सख्ती को चुनौती देने जैसा है, इसलिए आज बड़े स्तर पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

GDA Action : रोयल होटल भी आया निशाने पर
कार्रवाई के दौरान न सिर्फ जावेद पाशा का निजी निर्माण बल्कि पास में खड़ा रोयल होटल भी जीडीए की जद में आया। होटल की तीन मंजिला इमारत पूरी तरह अवैध पाई गई, जिस पर बुलडोज़र चलाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, होटल मालिक ने बिना नक्शा पास कराए इमारत खड़ी कर ली थी और उस पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं।

GDA Action : मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की बड़ी संख्या तैनात की गई थी। राजीव कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लोग कार्रवाई देखने के लिए जुट गए। हालांकि प्रशासन ने हालात को पूरी तरह नियंत्रण में रखा और किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी।

GDA Action : स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
इलाके के निवासियों ने जीडीए की इस कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना है कि अवैध निर्माणों की वजह से यहां का माहौल बिगड़ रहा था और अव्यवस्था बढ़ रही थी। तीन मंजिला इमारत और होटल से न सिर्फ ट्रैफिक प्रभावित होता था बल्कि सुरक्षा को लेकर भी लोगों में चिंता बनी रहती थी।

GDA Action : भविष्य में और कार्रवाई के संकेत
जीडीए अधिकारियों ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में भी राजीव कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र चलेगा। अधिकारी लोकेश ने कहा कि “गाज़ियाबाद को अवैध कब्जों और निर्माणों से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी व्यक्ति को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कानून से ऊपर है।”
राजीव कॉलोनी में हुई इस कार्रवाई ने एक बार फिर अवैध निर्माणकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है। बार-बार कार्रवाई के बाद भी अवैध निर्माण करने वालों पर अब जीडीए ने कठोर रुख अपना लिया है। इससे स्पष्ट है कि गाज़ियाबाद में अब नियमों की अनदेखी कर खड़ी की गई इमारतों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न सिर्फ प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है बल्कि उन स्थानीय लोगों के लिए भी राहत का कारण है, जो लंबे समय से अवैध निर्माणों की वजह से परेशान थे।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Top News : जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू के साथ अब प्राइवेट रूम की सुविधा