रिपोर्टर – आदिल चौधरी
Samarth Uttar Pradesh, Viksit Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान का शुभारंभ किया गया।
सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज और जीएस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम और जनपद के नोडल अधिकारी अजय चौहान ने डॉक्टरों, प्रोफेसरों और छात्रों से सुझाव आमंत्रित किए।
Samarth Uttar Pradesh, Viksit Uttar Pradesh : हापुड़ में विजन डॉक्यूमेंट पर कार्यशाला
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने विचार इस महत्वाकांक्षी पहल में साझा करें ताकि हापुड़ की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को प्रदेश की नीतियों में स्थान मिल सके। इस अभियान के अंतर्गत नागरिक अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in या सूचना सेतु एप पर दर्ज कर सकते हैं। मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से एक्सेस योग्य पोर्टल पर प्रतिभागी ओटीपी लॉगिन कर 12 प्रमुख सेक्टरों—कृषि, पशुधन, उद्योग, आईटी, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर एवं ग्राम्य विकास आदि—पर अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे।

Samarth Uttar Pradesh, Viksit Uttar Pradesh : 5 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2025 तक चलेगा अभियान
अभियान 05 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। लक्ष्य यह है कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सुझाव प्राप्त हो। विद्यार्थी, किसान, व्यापारी, उद्यमी, गृहिणी और स्वयंसेवी संगठन—सभी को इसमें शामिल होने का अवसर दिया गया है।
Samarth Uttar Pradesh, Viksit Uttar Pradesh : हर वर्ग की भागीदारी पर जोर
सरकार नागरिकों के सुझावों के आधार पर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी, जो तीन थीमों—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति—के इर्द-गिर्द केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा पर इस अभियान की शुरुआत की है। उद्देश्य है कि सभी वर्गों की भागीदारी से उत्तर प्रदेश 2047 तक एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बने।