Nand Kishor Gujjar : गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थन में खुलकर अपनी आवाज बुलंद की है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से एबीवीपी कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहने पर तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
Nand Kishor Gujjar : एबीवीपी को बताया राष्ट्रवादी छात्र संगठन
Nand Kishor Gujjar : गुर्जर ने बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज को समाजवादी मानसिकता वाले अधिकारियों की साजिश करार देते हुए इसे सरकार की छवि खराब करने का प्रयास बताया। नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो हमेशा संवैधानिक दायरे में रहकर छात्रहित और राष्ट्रहित के मुद्दों के लिए संघर्ष करता रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि एबीवीपी को “गुंडा” कहना न केवल संगठन के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान है, बल्कि यह देश के उन युवाओं की भावनाओं पर चोट है जो शिक्षा और समाज सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं। गुर्जर ने एबीवीपी के आंदोलन को जायज ठहराते हुए इसे छात्रहित में बताया और कहा कि संगठन ने कभी भी अराजकता नहीं फैलाई।

Nand Kishor Gujjar : अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने बाराबंकी में हुए लाठीचार्ज की घटना पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कुछ समाजवादी मानसिकता वाले अधिकारी जानबूझकर सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। गुर्जर ने कहा, “ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो जनता और छात्रों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि ओमप्रकाश राजभर ने जल्द माफी नहीं मांगी, तो इसका विरोध और तेज होगा।
इस विवाद ने गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। एबीवीपी ने भी राजभर के बयान के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें पांच दिनों के भीतर माफी मांगने की मांग की गई है। यह घटना न केवल छात्र संगठनों के बीच तनाव को दर्शाती है, बल्कि सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर भी मतभेदों को उजागर करती है।
यह भी पढ़े- Nagar Nigam Meerut : मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक स्थगित, पार्षदों में नाराज़गी