Lokhitkranti

Meerut News : एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब चुनाव में पैनलों की जोरदार एंट्री, नामांकन से गरमााया माहौल

Meerut News (

रिपोर्टर-राजीव निर्वाण

Meerut News : एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव को लेकर गुरुवार को दोनों ही पैनलों के सदस्यों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किये। इस दौरान क्लब में दिनभर हलचल बनी रही।

बता दें कि, क्लब के चुनाव में दो पैनल मैदान में हैं। पहला पैनल परिवर्तन लाने की बात कहकर मैदान में उतारा है। जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए जेपी अग्रवाल, सचिव पद के लिए संजय कुमार अध्यन स्कूल और कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल दास चुनाव लड़ रहे हैं।

Meerut News : पहले पैनल में कौन-कौन है ?

इनके पैनल से कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अंशुल अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, सीए कमल अग्रवाल, अरविन्द जैन (लाली), निमिष खेत्रपाल (निशु), ओम रस्तोगी कैन्ट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी, रामकुमार गुप्ता (खेमा), शैलेंद्र रस्तोगी, सिद्धांत अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा (दिव्या पम्प्स) और उमेश अग्रवाल शारदा प्रत्याशी होंगे। इस दौरान चीफ वार्डन संदीप गोयल, हर्ष गर्ग, संजय रस्तौगी, संजीव रस्तौगी, आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Meerut News (
Meerut News (

Meerut News : दूसरे पैनल में कौन-कौन है ?

दूसरे पैनल से उपाध्यक्ष पद पर शुभेंद्र मित्तल, सचिव पद पर अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल प्रत्याशी हैं। दूसरे पैनल के अमित संगल गौरव अग्रवाल पैनल से कार्यकारिणी के लिए अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, सचिन मांगा, शम्मी सपरा, शाश्वत जुनेजा, डा.शुभम जैन व डा स्वाति जैन आदि है।

यह भी पढ़े- क्रिकेट फैंस को GST का झटका, मैच देखने की बड़ी कीमत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?