Ghaziabad Latest News : गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में दबंगों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। एक मामूली शिकायत ने इतना तूल पकड़ा कि दबंगों ने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
यह पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला आवारा कुत्तों से शुरू हुआ, लेकिन दबंगों की गुंडागर्दी ने इसे हिंसक मोड़ दे दिया। पीड़ित परिवार ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही इलाके में बढ़ते दबंगई के खिलाफ पुलिस की सख्ती की जरूरत पर जोर दिया है।
Ghaziabad Latest News : आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ रही घटनाएं
घटना कविनगर थाना क्षेत्र की अवंतिका चौकी के अंतर्गत प्रताप नगर इलाके की है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसके चलते स्थानीय निवासी विमल ने नगर निगम में लिखित शिकायत दर्ज कर कुत्तों के स्टेरलाइजेशन की मांग की थी। उनकी यह शिकायत इलाके के कुछ दबंगों को नागवार गुजर गई। बताया जा रहा है कि इन दबंगों ने विमल की शिकायत को लेकर रंजिश पाल ली और उसे सबक सिखाने की ठान ली।

Ghaziabad Latest News : शिकायतकर्ता की पत्नी को भी मारा
बुधवार देर शाम 3 से 4 दबंग विमल के घर पर पहुंचे और बिना किसी पूर्व चेतावनी के लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमलावरों ने न केवल विमल की पिटाई की, बल्कि उनकी पत्नी के साथ भी हाथापाई की। इस दौरान दबंगों ने गाली-गलौज और धमकियां देकर परिवार को डराने की कोशिश की। मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब पुलिस जांच का आधार बनी है।
Ghaziabad Latest News : कविनगर थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित विमल ने बताया कि उनकी शिकायत केवल मोहल्ले की सुरक्षा और आवारा कुत्तों की समस्या को हल करने के लिए थी, लेकिन दबंगों ने इसे व्यक्तिगत रंजिश में बदल दिया। उन्होंने कहा, “मैंने नगर निगम में कुत्तों के स्टेरलाइजेशन की मांग की थी, क्योंकि मोहल्ले में बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित नहीं थे। लेकिन मेरी इस शिकायत की वजह से दबंगों ने मेरे परिवार पर हमला कर दिया। मेरी पत्नी को भी नहीं बख्शा।” विमल ने कविनगर थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े- Meerut News : सूरजकुंड डिपो में भूख से तड़प रहे गोवंश, कई की मौत