Lokhitkranti

Ghaziabad Latest News : देविका स्काइपर्स सोसायटी में गर्माया लोगों और बिल्डर के बीच विवाद

Ghaziabad Latest News

Ghaziabad Latest News : राजनगर एक्सटेंशन की देविका स्काइपर्स सोसायटी में हैंडओवर का मामला लंबे समय से अनसुलझा बना हुआ है। बिल्डर की मनमानी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ढीली-ढाली कार्यशैली ने निवासियों का सब्र तोड़ दिया है।

अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) लगातार कोर्ट, जीडीए और बिल्डर के दरवाजे खटखटा रही है, लेकिन समाधान के नाम पर केवल “तारीख पर तारीख” मिल रही है। अब निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Ghaziabad Latest News : जानबूझकर लटकाई प्रक्रिया

देविका स्काइपर्स सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने हैंडओवर की प्रक्रिया को जानबूझकर लटकाया हुआ है। सोसायटी में बुनियादी सुविधाओं जैसे मेंटेनेंस, सुरक्षा, और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जिम्मा अभी तक बिल्डर के पास है, जो निवासियों के हितों के खिलाफ मनमाने तरीके से काम कर रहा है। एओए का आरोप है कि बिल्डर ने कई वादे पूरे नहीं किए और सोसायटी के रखरखाव में भी लापरवाही बरती जा रही है।
एओए अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया, “हमने बिल्डर से बार-बार हैंडओवर की मांग की, लेकिन हर बार हमें टालमटोल का सामना करना पड़ता है। बिल्डर की ओर से कोई जवाबदेही नहीं दिखाई जा रही, और जीडीए भी इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।”

Ghaziabad Latest News : जीडीए ने नहीं की ठोस कार्रवाई

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की निष्क्रियता ने निवासियों के गुस्से को और भड़का दिया है। निवासियों का कहना है कि जीडीए को इस मामले में सक्रिय रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए, लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। जीडीए के अधिकारियों ने कई बार बिल्डर को नोटिस जारी किए, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। निवासियों का आरोप है कि जीडीए और बिल्डर के बीच साठगांठ हो सकती है, जिसके चलते यह मामला बार-बार लटक रहा है।

Ghaziabad Latest News
Ghaziabad Latest News

Ghaziabad Latest News : प्रशासन की जवाबदेही पर भी खड़े हुए सवाल

देविका स्काइपर्स सोसायटी का हैंडओवर मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। मई 2024 में हाई कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। एओए अध्यक्ष अजय सैनी ने निराशा जताते हुए कहा, “हर सुनवाई में केवल अगली तारीख मिलती है। 29 अगस्त 2025 को हुई सुनवाई में भी यही हुआ। यह न केवल न्याय प्रणाली की गंभीरता पर सवाल उठाता है, बल्कि प्रशासन की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करता है। हम वर्षों से इस लड़ाई में हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।”

Ghaziabad Latest News : लोग बोले- कमाई सोसायटी में लगाई

लंबे समय से अनसुलझे इस मुद्दे ने निवासियों को आंदोलन की राह पर ला खड़ा किया है। एओए ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द ही हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। निवासियों का कहना है कि वे अब और इंतजार नहीं कर सकते। एक निवासी, राकेश शर्मा, ने कहा, “हमने अपने जीवन की कमाई इस सोसायटी में लगाई है, लेकिन बिल्डर और जीडीए की लापरवाही ने हमें बेबस कर दिया है। अगर हमें न्याय नहीं मिला, तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।”

Ghaziabad Latest News : कई अन्य सोसायटियों में भी बिल्डर से चल रहा विवाद

देविका स्काइपर्स सोसायटी का मामला राजनगर एक्सटेंशन में अकेला नहीं है। इस क्षेत्र की कई अन्य सोसायटियों जैसे साया जेनिथ और विंडसर पैराडाइज में भी बिल्डरों और जीडीए के साथ विवाद चल रहे हैं। इन मामलों में भी निवासियों को बुनियादी सुविधाओं और हैंडओवर की प्रक्रिया में देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्र में प्रशासन के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े- UP News : फतेहपुर में दर्दनाक मंजर, घर में घुसा बेकाबू ट्रक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?