Lokhitkranti

Polution: फैक्ट्री से निकले धुएं ने लोगों का जीवन किया दुश्वार

Polution: फैक्ट्रियों से निकलने वाले धूऐ से प्रभावित कृष्णा नगर, सुभाष विहार, सीकरी रोड, राजबाला एनक्लेव , नंदनगरी, विस्कर्मा बस्ती , गोधापुरी अम्बेडकर बस्ती ,कैलाश कॉलोनी जैसी अन्य कॉलोनी जिससे लोगो को सांस लेने व खुजली व गंभीर बीमारियाँ होने की संभावना उत्पन्न हो रही है ! आज मानवीय चीजो को ध्यान में रखते हुए तहसील मोदीनगर में उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा ! कार्यवाही नहीं हुई तो जल्द कम्पनी का घेराव होगा

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कैलाश कॉलोनी, कृष्णा नगर, राजबाला कॉलोनी, पपराना बस्ती, लक्ष्मी नगर, उमेश पार्क, सीकरी रोड, नंद नगरी, गौड़ापुरी, विश्वकर्मा बस्ती के पास स्थित हेल्थ केयर न्यूट्रीशन मोदी स्टील से लगातार गंभीर प्रदूषण फैल रहा है इस फैक्ट्री से निकलने वाले धूल, धुए व हानिकारक रसायन आसपास के वातावरण में मिलकर वायु को जहरीला बना रहे हैं। इसके कारण यहां के निवासियों को सांस लेने में तकलीफ आंखों में जलन गले और सीने में समस्या जैसी गंभीर स्वास्थ्य बीमारी हो रही है। इस दौरान स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने एसडीम को ज्ञापन के दौरान विकास स्वामी, कपिल कुमार, दीपक कुमार, पारस, अभिषेक तंवर, राहुल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान एसडीएम मोदी नगर से मांग की है कि सभी क्षेत्रवासी कई बार इस समस्या को सहन कर चुके हैं किंतु अब तक यह स्थिति आसानी हो चुकी है यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई न हुई तो सभी लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए अत्यंत हानिकारक होगा उन्होंने एसडीएम मोदीनगर से तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने के दौरान नगर पालिका परिषद मोदी नगर के सभासद प्रदीप भी मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?