SCO SUMMIT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट के दौरान पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाते हुए अपने भाषण में आतंकवादियों को सजा देने की बात कही। चीन के शहर तियानजिन में चल रही (SCO) शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए शंघाई सहयोग संगठन की प्रशंसा की है।
भरी सभा में किया शर्मसार
SCO SUMMIT पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदी की। शंघाई सहयोग संगठन के साझा घोषणापत्र में पहलगाम की घटना को शामिल किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत ने आतंकवाद का सबसे अधिक दंश झेला है। क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए आतंकवाद एक बड़ा खतरा है। इसे समाप्त करने के लिए सभी देशों को साथ मिलकर कार्य करना होगा। और इसे पोषित करने वाले संगठनों को सजा देनी होगी।
चीन ने नहीं दिया साथ
SCO SUMMIT जिस एससीओ सम्मेलन में यह बात रखी गई जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल थे। ऐसा पहली बार है जब चीन ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की किसी मंच से कड़ी निंदा की है। अब तक चीन सभी मंचों पर पाकिस्तान का समर्थन करता था। लेकिन बदले परिवेश में चीन के लिए यह संभव नहीं रहा है। पाकिस्तान भी एससीओ सम्मेलन में अपने आप को अकेला महसूस कर रहा है। शायद पाकिस्तान ने भारत से इतने कड़े रुख की अपेक्षा नही रखी होगी। भारत ने एससीओ के मंच से पाकिस्तान को आईना दिखाने का कार्य किया है। इस दौरान चीन ने भी भारत के रुख का समर्थन किया। और आतंकवाद पर भारत के रुख को सराहा।