Lokhitkranti

SCO Summit : पुतिन संग मोदी ने किया ऐसा काम, खुला रह गया शहबाज का मुंह

SCO Summit

SCO Summit : चीन के तियानजिन शहर में शंघाई शिखर सम्मेलन बड़ी धूमधाम से चल रहा है। अमेरिका समेत सभी देशों की इस मीटिंग पर पैनी नजर है। जहां एक तरफ भारत-रूस और चीन को साथ देखकर पूरी दुनिया विश्व की बदलती हुई अंतरराष्ट्रीय राजनीति को समझने की कोशिश कर रही है।

वही दूसरी ओर इस मीटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ। जिसे देखकर सभी की हंसी नहीं रुक पा रही। दरअसल एक तरफ जहां अमेरिका को अब शायद भारत पर थोपे अपने टैरिफ का अफसोस हो, वही दूसरी तरफ एक ऐसा भी मंजर दिखा। जिसे देखकर ईर्ष्या का मतलब साफ-साफ समझ आ सकता हैं।

SCO Summit : नजर झुकाए खड़े दिखे शहबाज शरीफ

शंघाई शिखर सम्मेलन में एक दौर ऐसा भी आया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर सबकी नजरे पड़ी। इसलिए नहीं क्योंकि उन्होंने कोई बड़ा काम किया हो बल्कि इसलिए क्योंकि वह पुतिन और मोदी को साथ में देख कर शर्म महसूस कर रहे थे।

SCO Summit
SCO Summit

यह घटना तब कि हैं जब मोदी और पुतिन एक दूसरे के हाथो में हाथ डाले रेड कार्पेट पर आगे बढ़ रहे थे। उसी समय शहबाज को एक कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान उनके चेहरे पर दर्द साफ तौर पर झलक रहा था और भारत की बढ़ती स्थिति का प्रभुत्व भी समझ आ रहा था।

SCO Summit : चीन के सामने भी कर दिया बेइज्जत

मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि हम हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहे है और आतंकवाद पूरे विश्व के लिए एक खतरा है। यदि इस पर  कोई देश दोहरा मापदंड इस्तेमाल करेगा तो फिर उसे आड़े हाथ लेना ही पड़ेगा। साफ तौर पर पीएम मोदी का निशाना उस समय पाकिस्तान की हुकुमत थी और उसके साथ ही उस प्रिय मित्र चीन को भी इससे एक सीधा जवाब मिल गया होगा।

यह भी पढ़े- IPS Transfer News : यूपी में 8 आईपीएस के तबादले, जाने लिस्ट में कौन-कौन शामिल ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?