Ghaziabad Police Action : गाजियाबाद से पुलिस की कार्रवाई की बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर लोगों को हैरान भी कर रही है दरअसल थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की आठ (श्र) मोटरसाइकिल और एक(1) ई-रिक्शा बरामद किया है।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक जिसका नाम गोलू (22) भी है और मोहित जिसका नाम साधु (21) भी है के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को चौकी क्षेत्र सिग्नेचर सिटी पुस्ता ठोकर नंबर-09 से गिरफ्तार किया गया हैं।
Ghaziabad Police Action : आरोपियों ने कबूल कर लिए पुराने जुर्म
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने भी कबूला कि वह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जेल जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें उन मामले से संबेधित केसों मे वकीलों की फीस भरनी होती है और इसके साथ ही आर्थिक लाभ कमाने के लिए भी दोनों ने साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बाइक और ई-रिक्शा चोरी का काम शुरू किया था।

Ghaziabad Police Action : 10-12 गाड़ी साथ बेचने का था प्लैन
वह दोनों चोरी के वाहन सुरक्षित जगह छिपाकर रखते थे और बाद में दिल्ली में उन्हें बेच देते थे। दोनों ने योजना बनाई थी कि जब 10-12 गाड़ियां इकट्ठी हो जाएंगी तो उन्हें एक साथ बेच देंगे और मोटा पैसा कमाएंगे।
Ghaziabad Police Action : क्या मिला पुलिस के रिकॉर्ड में ?
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्त अभिषेक के खिलाफ थाना ट्रोनिका सिटी में कुल 05 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और लूट शामिल हैं। वहीं मोहित के खिलाफ कुल 06 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वाहन चोरी, डकैती, डकैती का प्रयास और मारपीट के मामले शामिल हैं।
यह भी पढ़े- किसानों की ट्यूबवेल पर Buldozer Action, जाने क्या हैं वजह ?