Muzaffarnagar Updates: मुजफ्फरनगर से महिला उत्पीड़न की खबर सामने आई है। दरअसल 28 अगस्त के दिन थाना भोपा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बाकर नगर के जंगल में दो युवकों के द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया गया।
इस दौरान लोगों ने दोनों युवको को दबोच लिया। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली। बिना वक्त गंवाए पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों लड़को को हिरासत में ले लिया।
Muzaffarnagar Updates: पीड़िता की मां ने दर्ज करवाया मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने इस मामले को दर्ज करवाया और उन्हीं की तहरीर के मुताबिक इस मामले को सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया। वर्तमान में मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है , पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Muzaffarnagar Updates: आखिर कब तक असुरक्षित महिलाएं
हमारे देश में हर रोज महिला उत्पीड़न के हजारों मामले सामने आते है। जिसमें कुछ छिप जाते है तो कुछ पर कार्रवाई होती है। लेकिन आखिर कब तक हमारे देश में इसी तरह से महिलाओं को शिकार बनाया जाएगा और उन्हें दबाने की कोशिश की जाएंगी। अगर जिन गांव-शहरों में महिलाएं रह रही है। उनके आस-पास का माहौल ही सुरक्षित नहीं होगा तो वह कैसे आजाद महसूस करेंगी।
Muzaffarnagar Updates: क्या कहते हैं आंकड़े ?
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के 2022 में दिए आंकड़ों के अनुसार उस साल महिलाओं के खिलाफ 4,45,256 मामले दर्ज हुए थे। इसके अलावा वह मामले अलग है जिन्हें किसी डर या समाज की शर्म के कारण दर्ज ही नहीं कराया गया।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Latest News : कानून के लंबे हाथों से कोसो दूर दुष्कर्म आरोपी, पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास