Lokhitkranti

Ghaziabad Update : डीसीपी धवल जायसवाल ने सुनी जनता की समस्याएं, बोले- यह पुलिस का कर्त्तव्य

Ghaziabad Update

रिपोर्टर- फारुक शिद्दीकी

Ghaziabad Update : गाजियाबाद से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद के निर्देशानुसार शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की दिशा में लगातार पहल की जा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को पुलिस उपायुक्त नगर धवल जायसवाल ने अपने कार्यालय पर आम जनता से मुलाकात की।

Ghaziabad Update : बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुंचे लोग

इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डीसीपी नगर ने सभी शिकायतकर्ताओं से व्यक्तिगत वार्ता की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Ghaziabad Update
Ghaziabad Update

Ghaziabad Update : डीसीपी ने बताया पुलिस का दायित्व

इस मौके पर डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने कहा कि पुलिस का दायित्व है कि आमजन को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों का समाधान करते समय पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए।

Ghaziabad Update : समय-समय पर आयोजित होगी जनसुनवाई

पुलिस कमिश्नरेट का मानना है कि जनता से संवाद और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण ही पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करता है। आने वाले समय में भी इस प्रकार की जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाएगी।

इस तरह की जनसुनवाई प्रशंसा योग्य हैं क्योंकि इससे न सिर्फ लोगों का पुलिल पर भरोसा बढ़ता है बल्कि पुलिस तक भी सही जानकारी पहुंच पाती है जो न सिर्फ उन्हें कार्रवाई करने में मदद करती है बल्कि पुलिस पर वक्त-वक्त पर लगते इंजामों का भी जवाब होती हैं।

यह भी पढ़े- TB Free Program : क्यूब रूट फाउंडेशन का सराहनीय कदम, 5वें माह भी दिया TB रोगियो को पोषाहार

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?