Ghaziabad Police Action : गाजियााबाद से पुलिस की कार्रवाई की खबर सामने आई हैं। दरअसल थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा गया हैं।
जिनकी गिरफ्त से 4 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 01 अदद गले की चैन पीली धातु व कुल 4760/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
Ghaziabad Police Action : मूखबिर की सूचना पर कार्रवाई
27 अगस्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे आरोपी जावेद पुत्र नूर मौहम्मद व शाहित पुत्र शब्बीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस की जांच में उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता भी कबूली थी।
Ghaziabad Police Action : लाल कुआ पर दिया था घटना को अंजाम
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह के समय ही दोनो व्यक्तियों ने लाल कुंआ सिविल लाइन के पास खड़े एक व्यक्ति जो अमरोहा जा रहा था । उसको अपनी बातों में लेकर उसके साथ ठगी को अंजाम दिया। इस दौरान उसने उनसे रूपये व जेवर ले लिए थे। उनसे जो सामान बरामद हुआ है वह उसी ठगी का हैं।

Ghaziabad Police Action : शौक पूरा करने के लिए करते थे ठगी
वह दोनों मिलकर ऐसे ही लोगों के अपनी बातों में लेकर ठगी कर अपने शौक पुरा करते हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ते वक्त भी वह दोनों किसी अन्य व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाने के इरादे से वहा पहूंचे थे।
Ghaziabad Police Action : क्या हुआ बरामद ?
पुलिस को इस कार्रवाई में 4 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 1 जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 1 अदद गले की चैन पीली धातु और 4760 रूपये बरामद हुए है जो मुकदमे के अनुसार ठगी के हैं।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Police : पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार