रिपोर्टर – फारुक शिद्दीकी
Ghaziabad Police : गाजियाबाद पुलिस की दो कार्रवाइयों की खबर सामने आई हैं। पहली कार्रवाई थाना लोनी पुलिस के द्वार की गई तो दूसरी कार्रवाई को भोजपुर पुलिस ने अंजाम दिया हैं।
थाना लोनी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा 312 बोर व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
Ghaziabad Police : शक होने पर रोका
पुलिस ने बताया कि आरोपी शक करने वाली परिस्थितियों में घूम रहा था। इसलिए जब उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध शस्त्र बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

Ghaziabad Police : आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
थाना लोनी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Ghaziabad Police : अवैध तमंचा 315 बोर बरामद
दूसरी खबर थाना भोजपुर पुलिस की है जिन्होंने अवैध शस्त्र रखने के मामले में एक अभियुक्त को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
Ghaziabad Police : वारदात की फिराक में था आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अवैध हथियार के सहारे किसी वारदात की फिराक में था। फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि यह शस्त्र कहां से लाया गया और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। थाना भोजपुर पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है।
यह भी पढ़े- Khushboo Sahu : मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बनी खुशबू साहू ने की गणपति स्थापना