मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने अपने हालिया बयान से सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटवारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की महिलाएं देशभर में सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है।
Jitu Patwari ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए पूरी तरह भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों ने प्रदेश को “नशे की दलदल” में धकेल दिया है।
VIDEO | “Highest consumption of alcohol by women is in Madhya Pradesh. BJP, which dreams of ‘Samridh Madhya Pradesh’ has made such a situation,” says state Congress chief Jitu Patwari.
(Full video available PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ntilpqaViv
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
पटवारी ने आगे कहा “अगर आपका बेटा बेरोजगार है और नशे की हालत में घर लौटता है, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार, शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर है।”
लाड़ली बहना योजना के नाम पर वोट लेती है सरकार
कांग्रेस नेता ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा केवल लाड़ली बहना जैसी योजनाओं के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन महिलाओं को नशे और नशीले पदार्थों से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया
पटवारी के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उनके बयान को “अशोभनीय और तथ्यहीन” करार दिया। हालांकि जीतू पटवारी के दावे के विपरीत, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) के आधिकारिक आंकड़े कुछ और ही तस्वीर पेश करते हैं।
क्या कहते हैं आकड़ें ?
अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं इसका आकड़ा करीब 26% है। वहीं सिक्किम में यह आंकड़ा 16.2% है। असम, तेलंगाना और झारखंड भी शीर्ष राज्यों में शामिल हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में केवल 1.6% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है।
जीतू पटवारी का यह बयान न सिर्फ भाजपा पर सीधा हमला है, बल्कि विवाद को भी जन्म देता है। सरकारी आंकड़े साफ बताते हैं कि उनका दावा सही नहीं है। अब देखना होगा कि इस बयान से आगे मध्य प्रदेश की राजनीति में किस तरह के नए समीकरण बनते हैं।
Read More: ‘अब आधार कार्ड भेंजू क्या…’, Sachin Tendulkar ने फैन को आखिर क्यों दिया ऐसा जवाब?