Lokhitkranti

Sunder Deep Engineering College में ‘दीक्षारंभ’ का भव्य आयोजन

Sunder Deep Engineering College : गाज़ियाबाद स्थित सुन्दर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज में आज नए बी.टेक और एम.बी.ए. छात्रों के स्वागत के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ 2025’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। निदेशक डॉ. मोनिका सेंगर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छात्रों को कॉलेज की दृष्टि, मिशन और मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया।

Sunder Deep Engineering College : कौन रहा मुख्य अतिथि ?

इस अवसर पर Oracle के सीनियर डायरेक्टर नीरज नारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्रों को उद्योग जगत की अपेक्षाओं, तकनीकी नवाचार और कैरियर निर्माण के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया।

सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन एवं एसजीयू के कुलाधिपति महेन्द्र अग्रवाल ने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और समाज के लिए उपयोगी तकनीकी विशेषज्ञ बनने का संदेश दिया। एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के उपकुलाधिपति नितिन अग्रवाल और सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

Sunder Deep Engineering College
Sunder Deep Engineering College

Sunder Deep Engineering College : किसने क्या दी जानकारी ?

कुलपति प्रो. डॉ. प्रसेनजीत कुमार ने नए छात्रों को सुन्दर दीप इंजीनियरिंग कॉलेज की अकादमिक परंपरा और उपलब्धियों से परिचित कराया। प्रो-वाईस चांसलर पीयूष श्रीवास्तव ने छात्रों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं। रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन और उप निदेशक डॉ. दीपा कंवर ने छात्रों को समग्र शिक्षा, स्टार्टअप संस्कृति और भविष्य निर्माण के महत्व पर विचार साझा किए। परीक्षा योजना और मूल्यांकन पद्धति पर जानकारी प्रशांत तोमर ने दी। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के निदेशक बृजेन्द्र सिंह ने छात्रों को आगामी अवसरों और ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से बताया।

Sunder Deep Engineering College 1

Sunder Deep Engineering College : कौन-कौन उपस्थित रहा ?

इस अवसर पर सभी विभागों के डायरेक्टर (डॉ. दीपा कंवर, डॉ मोनिका सेंगर, डॉ अवधेश प्रताप, डॉ. हरवीर, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ अंजलि कावत्रा, डॉ. कोकिला, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ. हेमंत) उपस्थित रहे।

‘दीक्षारंभ 2025’ केवल छात्रों के स्वागत का समारोह भर नहीं था बल्कि ये छात्रों के सुनहरे भविष्य की उम्मीद का पहला कदम साबित हुआ। इस दौरान सुन्दर दीप समूह संस्थान ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि वो अपने छात्रों को इस पूरी शैक्षणिक यात्रा में लगातार सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान करता रहेगा।

यह भी पढ़े- Driving License Update : ड्राइविंग लाइसेंस पर नई अपडेट, कही आपसे हो न जाए मिस

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?