Ghaziabad Top News: गाड़ी चलें तो हिचकोले, पैदल ठोकर खाए, लोग सहें दुख, सुध लेने कोई न आए। यह पंक्तिया वसुंधरा की सड़कों व गलियों का हाल बया करती हैं।
इन सड़कों को देखने के बाद कोई विश्वास नहीं कर पाएगा कि यह हाल वसुंधरा की पॉश इलाकों की सड़कों का है। यहां की चमचमाती सड़कों पर फ़र्राटा भरने का शौक़ वाहन चालकों की जेब ढीली कर रहा है।
Ghaziabad Top News: जखमी हो रहे लोग
हालत ऐसी है कि बदहाल सड़कों पर वाहन चलाने से चालकों की मेहनत की कमाई गड्ढों में जा रही है। निगम अधिकारियों की मेहरबानी इस क़दर है कि वसुन्धरा की सड़कों पर चलते हुए अचानक कमरतोड़ गड्ढे में गिरने से लोगों के जख्म और गहरे हो जाते हैं और पीड़ित महीनों तक जिम्मेदारों की दहलीज़ पर गुहार लगाते थक जाता है लेकिन हमेशा की तरह उन्हें सिर्फ़ आश्वासन ही मिलता हैं।

Ghaziabad Top News: कई साइकिल और बाइक सवार हुए चोटिल
निगम अधिकारियों के दावों की सच्चाई जानने के लिए सेक्टर 15 शिखर एन्क्लेव की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर सड़को की हालत बेहद खराब हैं। इसके साथ ही सेक्टर 14 मिगसन कियान सोसाइटी के पीछे, प्रह्लाद गढ़ी चौक व सेक्टर 11 के बीच की सड़क भी बुरी स्थिति में है। जहां पिछले एक माह के अंदर ही साइकिल सवार कई स्कूली बच्चे व बाइक सवार चालक संतुलन बिगड़ने से इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
Ghaziabad Top News: बजट बनने के बाद भी नही शुरु हुआ काम
सेक्टर 14 में मिगसन कियान सोसाइटी के पीछे वाले मार्ग का तो बजट तक अप्रैल माह में नगर निगम के द्वारा बना दिया गया था परन्तु इस सड़क का निर्माण शुरु होने की अवधि के 5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक काम शुरु नही हुआ जबकि यह सड़क कई स्कूलों व एक बड़े हॉस्पिटल को जोड़ती है।
यह भी पढ़े- Ghaziabad Update: सिपाही विनीत की मौत पर बवाल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ड्यूटी से क्यों इंकार ?