Lokhitkranti

‘अब आधार कार्ड भेंजू क्या…’, Sachin Tendulkar ने फैन को आखिर क्यों दिया ऐसा जवाब?

Sachin Tendulkar

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपने फैन्स के साथ ”Ask Me Anything” सेशन किया। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार सवालों के जवाब दिए, लेकिन एक सवाल पर उनका चुटीला अंदाज ने सभी का ध्यान खिंचा है।

दरअसल Reddit पर ”Ask Me Anything” सेशन के दौरान एक फैन ने क्रिकेट के भगवान से उनकी पहचान पूछ ली। उसके बाद सचिन ने मजेदार अंदाज में एक जवाब दिया।

फैन्स ने मांगी पहचान

दरअसल सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा, “सच में सचिन तेंदुलकर ही हैं क्या? कृपया वॉइस नोट भेज दीजिए ताकि पक्का हो सके।” इस पर तेंदुलकर ने पहले तो एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उसी सवाल के सामने बैठे नज़र आ रहे थे। इस तरह उन्होंने साफ कर दिया कि जवाब वही दे रहे हैं।

Sachin Tendulkar का मजेदार रिप्लाई

मास्टर ब्लास्टर यहीं नहीं रुके। अपने पुराने मस्तीभरे अंदाज में उन्होंने मजाक करते हुए लिखा, “क्या अब आधार भी भेज दूँ ?” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और फैन्स ने भी उनकी ह्यूमर सेन्स की तारीफ की।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

जो रूट की यादें हुई ताजा

इसी सेशन में तेंदुलकर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि 2012 में नागपुर टेस्ट के दौरान पहली बार रूट को देखकर ही उन्हें लगा था कि वह इंग्लैंड के भविष्य के कप्तान बनेंगे। आज रूट 13,000 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं और सचिन के 15,921 रनों के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच रहे हैं।

Read More: Bigg Boss 19 Day 1: पहले दिन ही बाहर हुई फरहाना भट्ट, सलमान ने दिखाया मजेदार ट्विस्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?