Lokhitkranti

सांसद Atul Garg व विधायक संजीव शर्मा ने दिया लोगों को तोहफा

Atul Garg

गाजियाबाद में भाजपा सांसद Atul Garg व भाजपा विधायक संजीव शर्मा ने 8 स्थानों पर एक करोड छब्बीस लाख छिहत्तर हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि विकास का अभियान हमारी ओर से निरंतर जारी रहेगा।

इसमें उनकी तरफ से यह सूचना दी गई कि यह कार्य सांसद निधि से लगभग बाईस लाख रुपये में पूर्ण होंगे और डूडा द्वारा कराए जाने वाले कार्यो पर एक करोड चार लाख ग्यारह हजार की लागत आएगी। इस हिसाब से कुल मिलाकर इन निर्माण कार्यों की लागत एक करोड़ छब्बीस लाख सत्ताईस हजार रुपये होगी।

Atul Garg : जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास

यह कार्यक्रम रविवार के दिन आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि वह जनता को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसके लिए वे गाजियाबाद का चहुमुखी विकास कराकर उसे आदर्श शहर बनाने के अभियान में जुटे हैं। विकास के अभियान में रविवार को सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने अनेक स्थानों पर सीसी रोड, नाली निर्माण व इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

Atul Garg : क्या कहां विधायक और सांसद ने ?

सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में देश व उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। गाजियाबाद का भी पूर्ण विकास कराकर जनता को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास जारी है।

Atul Garg
Atul Garg

Atul Garg : सीसी रोड- नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन

विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा के द्वारा सीसीरोड, इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण के कार्यो का उद्घाटन किया गया हैं।

Atul Garg : यह हैं कार्यक्षेत्र-

वार्ड 1 में ही क्रिश्चियन नगर बाबू में गली नंबर 5 करीब चार (4) लाख
वार्ड 1 में मोहल्ला खैराती नगर करीब नौ(9) लाख
वार्ड 1 में कृष्णानगर सत्ताईस लाख (27 lakh)
कृष्णा नगर बाबू भाग-3 बारह(12) लाख
कृष्णा नगर बाबू भाग-2 बीस(20) लाख
कृष्णानगर बाबू भाग-1 तेईस(23) लाख

यह भी पढ़े- Ghaziabad Master Plan 2031: गाजियाबाद, लोनी एवं मोदीनगर महायोजना 2031 के प्रभावी होने से बढेगी निवेश की संभावनाएं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?