WBJEE 2025 Result: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE 2025 का रिज्लट और फाइनल आंसर की 22 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है।
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड और आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
रिज्लट और आंसर की एक साथ जारी
WBJEEB ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रिज्लट और फाइनल आंसर की एक साथ जारी की है। अब परीक्षार्थी सीधे दिए गए लिंक पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आंसर की मिलान कर सकते हैं।
प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि
OBC, SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 थी। यह सुविधा 18 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट पर सक्रिय की गई थी।

कोर्ट के आदेश के बाद बदली मेरिट लिस्ट
WBJEE 2025 के परिणाम पहले 7 अगस्त को घोषित होने वाले थे। लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद इसे टाल दिया गया। कोर्ट ने पाया कि पहले जारी मेरिट लिस्ट ओबीसी आरक्षण से जुड़ी व्यवस्था का पालन नहीं कर रही थी। जस्टिस कौशिक चंदा ने निर्देश दिया था कि नई मेरिट लिस्ट में 2010 से पहले मान्यता प्राप्त 66 वर्गों के ओबीसी उम्मीदवारों को 7% आरक्षण दिया जाए।
WBJEE 2025 Result: परीक्षा कब हुई थी?
WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी, जिसमे पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रही। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चली।
WBJEE 2025 फाइनल आंसर की कैसे चेक करें
सबसे पहले WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं। होमपेज पर WBJEE Final Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें। एक नया PDF फाइल खुलेगा। उसमें दी गई आंसर की देखें और डाउनलोड करें। भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट ले लें।
अब उम्मीदवार सीधे वेबसाइट पर जाकर रिज्लट और फाइनल आंसर की देख सकते हैं। यह न सिर्फ प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता लाएगा बल्कि विद्यार्थियों को आगे की काउंसलिंग के लिए समय पर तैयारी करने में भी मदद करेगा।
Read More: Shubhanshu Shukla ने ISS से साझा किया भारत का अद्भुत नजारा, देखें वीडियो