भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से भारत का दुर्लभ नजारा साझा किया। अपने ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के दौरान जून में रिकॉर्ड किया गया यह टाइमलैप्स वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
भारत का मनमोहक दृश्य
वीडियो में देखा जा सकता है कि ISS भारतीय महासागर से होकर भारत और श्रीलंका के ऊपर से गुजरता है और देश की पूर्वी तटरेखा के साथ आगे बढ़ता है। इस दौरान शहरों की रोशनी और बादलों के बीच चमकती बिजली ने दृश्य को और भी शानदार बना दिया।
Shubhanshu Shukla का खास संदेश
वीडियो साझा करते हुए शुक्ला ने लिखा, “जो बैंगनी चमक आप देख रहे हैं, वह देशभर में हो रही आंधी-तूफानों की बिजली है। जब रोशनी खत्म होती है और अंधेरा छा जाता है, तो वह हिमालय है। आगे बढ़ते ही सूर्योदय का नजारा दिखता है और तारें भी साफ दिखाई देते हैं।”
*- Watch the video in landscape with screen brightness high.
While on orbit I tried to capture pictures and videos so that I can share this journey with you all.
This is a Timelapse video of Bharat from space. The @iss is moving from south to north from the Indian Ocean. We are… pic.twitter.com/ETEARm88tz
— Shubhanshu Shukla (@gagan_shux) August 22, 2025
उन्होंने आगे कहा कि मानसून की वजह से ज्यादातर हिस्से बादलों से ढके हुए थे, फिर भी उन्होंने “भारत की कुछ झलकें चुरा लीं।”
कपोला मॉड्यूल से मिला नजरिया
यह वीडियो ISS के कपोला मॉड्यूल से लिया गया है, जो पृथ्वी को देखने का सबसे बेहतरीन पैनोरमिक व्यू देता है। शुक्ला ने इसी मॉड्यूल से भारत के खूबसूरत नजारें अपने देशवासियों तक पहुँचाए।
ऐतिहासिक मिशन
शुभांशु शुक्ला ने 25 जून को एक्स-4 मिशन के पायलट के रूप में ISS की यात्रा शुरू की थी। इसके साथ ही वे ISS पर रहने और काम करने वाले पहले भारतीय बने।

इस मिशन में उनके साथ कमांडर पैगी व्हिटसन और दो अन्य विशेषज्ञ तिबोर कापु तथा स्लावोस उज़्नान्स्की-विश्निव्स्की भी शामिल थे। चारों अंतरिक्ष यात्री 15 जुलाई को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे और इस दौरान माइक्रोग्रैविटी में कई अहम प्रयोग पूरे किए।
शुक्ला का यह वीडियो न सिर्फ भारतवासियों के लिए गर्व का पल है, बल्कि यह दर्शाता है कि अंतरिक्ष से भी हमारा देश कितना अद्भुत और रोशन दिखाई देता है।
Read More: सिकंदर के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर ने Salman Khan को ठहराया जिम्मेदार, फैंस ने लगाई लताड़