Lokhitkranti

सिकंदर के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर ने Salman Khan को ठहराया जिम्मेदार, फैंस ने लगाई लताड़

Salman Khan

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) और ए.आर. मुरुगदॉस (A.R. Murugadoss) की फिल्म “सिकंदर” को लेकर फैंस को जिस तरह की उम्मीदें थी, वैसा जादू बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला। फिल्म बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट के बावजूद फ्लॉप साबित हुई।

हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक मुरुगदॉस ने सलमान के साथ काम करने को ”मुश्किल” बताया। उनकी इस टिप्पणी के बाद सलमान के फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई और उन्हें फिल्म की नाकामी का दोषी ठहराया।

ए.आर. मुरुगदॉस का बयान

मुरुगदॉस ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान के साथ शूटिंग करना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि सलमान देर शाम ही सेट पर आते थे, जिसके कारण दिन के सीन भी रात को शूट करने पड़ते थे। यहां तक कि बच्चों वाले दृश्यों को भी आधी रात में फिल्माना पड़ता था, जिससे वे थककर सो जाते थे।

Salman Khan के फैंस का गुस्सा

सलमान के फैंस ने मुरुगदॉस की इस टिप्पणी को एकतरफा ठहराते हुए सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा, ”अगर आप निर्देशक हैं तो प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपकी है। सिर्फ सलमान को दोष देना गलत है। एक कप्तान के तौर पर आप टीम को संभाल नहीं पाए।”

दूसरे ने लिखा, ”अच्छे निर्देशक को असफलता स्वीकार करनी चाहिए, बजाय इसके कि दूसरों को दोष दें। स्क्रिप्ट, एक्शन और वीएफएक्स की जिम्मेदारी सलमान की नहीं बल्कि आपकी और प्रोडक्शन टीम की थी।”

बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर उठे सवाल

कई फैंस ने यह भी याद दिलाया कि मुरुगदॉस की पिछली फिल्में भी बड़ी हस्तियों के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। एक ट्वीट में लिखा गया, ”‘दरबार’ रजनीकांत के साथ फ्लॉप हुई, ‘सिकंदर’ सलमान के साथ फ्लॉप हो गई। क्या हर बार गलती सिर्फ एक्टर्स की होती है?”

एक अन्य यूजर ने तंज कसा, ”अगर इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार्स रॉबर्ट डी नीरो और लियोनार्डो डिकैप्रियो भी होते, तब भी कहानी और निर्देशन इतना कमजोर था कि फिल्म फ्लॉप ही होती।”

सिकंदर की असफलता

करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी “सिकंदर” में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे नाम शामिल थे। बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 185 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

Salman Khan
Salman Khan

Salman Khan के फैंस का मानना है कि फिल्म की असफलता की पूरी जिम्मेदारी निर्देशक ए.आर. मुरुगदॉस पर है। उनका कहना है कि निर्देशक के रूप में मुरुगदॉस ने एक बड़े मौके को गंवा दिया और अब जिम्मेदारी से बचने के लिए सलमान को निशाना बना रहे हैं।

Read More: Shreyas Iyer नहीं! रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी होगा वनडे टीम का कप्तान, BCCI ने कर दिया साफ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?