Lokhitkranti

Shreyas Iyer नहीं! रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी होगा वनडे टीम का कप्तान, BCCI ने कर दिया साफ

Rohit Sharma and Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले एक साल में कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और टीम में नए चेहरों को मौका मिल रहा है।

इसी बदलाव के बीच कप्तानी को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं। जहां साल की शुरुआत टेस्ट कप्तानी को लेकर सवालों से भरी रही, वहीं अब वनडे कप्तानी पर बहस छिड़ी हुई है।

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठ रहे सवाल

रोहित शर्मा पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 38 साल की उम्र में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तानी जारी रख पाएंगे या नहीं ? हालांकि, अभी तक रोहित ने वनडे से संन्यास लेने के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

Rohit sharma
Rohit sharma

चर्चा में आया Shreyas Iyer का नाम

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हाल ही में लगातार दो बार आईपीएल फाइनल तक अपनी टीम को ले गए हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता के कारण उन्हें रोहित का उत्तराधिकारी मानने की चर्चाएं तेज हो गई थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “ये खबरें मेरे लिए भी नई हैं। इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।”

Rohit Sharma and Shreyas Iyer
Rohit Sharma and Shreyas Iyer

शुभमन गिल बने BCCI की पहली पसंद

BCCI सूत्रों के अनुसार, वनडे कप्तानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार शुभमन गिल हैं। गिल इस समय टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान हैं और वनडे में औसत 59 से रन बना रहे हैं। वे पहले से ही वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं।

ऐसे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “जो खिलाड़ी अभी टेस्ट टीम का कप्तान है, अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और जिसकी उम्र भी उसके पक्ष में है, उसे ही वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।”

भविष्य की तैयारी में जुटी टीम इंडिया

गिल न सिर्फ बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं, बल्कि आईपीएल और इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी का अनुभव भी हासिल कर चुके हैं। उनकी तुलना में अय्यर उम्र में करीब पांच साल बड़े हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट गिल को लंबे समय तक कप्तानी के लिए तैयार कर रहा है।

Shubman Gill
Shubman Gill

फिलहाल रोहित ही रहेंगे कप्तान

भविष्य की संभावनाओं पर चाहे जितनी चर्चा हो, लेकिन अभी के लिए भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में वे कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

कुल मिलाकर साफ है कि श्रेयस अय्यर का नाम भले ही चर्चा में रहा हो, लेकिन बीसीसीआई की पहली पसंद शुभमन गिल ही हैं, जो धीरे-धीरे टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में तैयार किए जा रहे हैं।

Read More: Jaswinder Bhalla Death: क्या है जसविंदर भल्ला के मौत कारण ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?