Lokhitkranti

एशिया कप की टीम में Shreyas Iyer को जगह नहीं मिलने पर गंभीर-आगरकर पर भड़के अश्विन

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 की घोषणा के बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने चयन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने खास तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से बाहर रखने पर नाराजगी जताई है।

अजहरुद्दीन हुए हैरान

टीम घोषित होने के तुरंत बाद अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखना, बड़ा सरप्राइज है।” उनका मानना है कि अय्यर ने हाल के समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

श्रेयस अय्यर को करना होगा इंतजार

मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा, “श्रेयस किसकी जगह लें, यह बताना मुश्किल है। यह न उनकी गलती है और न हमारी। फिलहाल केवल 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है। उन्हें इंतजार करना होगा।” लेकिन यह तर्क कई दिग्गजों और फैंस को रास नहीं आ रहा।

श्रेयस और यशस्वी के लिए दुखी हैं आर अश्विन

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह चयन दुखद और अनुचित है। चयन कठिन काम है, लेकिन कम से कम किसी ने श्रेयस और यशस्वी जायसवाल से बात की हो, यह जरुरी है। मैं दोनों के लिए बेहद दुखी हूँ।”

उन्होंने श्रेयस अय्यर की हालिया बल्लेबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “अय्यर ने शॉर्ट बॉल की समस्या पर काबू पाया। उन्होंने आईपीएल में रबाडा और बुमराह जैसे गेंदबाजों को आसानी से खेला। केकेआर को खिताब जिताया और पंजाब को 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक ले गए। तो उन्होंने आखिर गलत क्या किया?”

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

अभिषेक नायर भी हुए हैरान

पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, “मैं समझ ही नहीं पा रहा कि आखिर कौन-सा कारण श्रेयस को 20 सदस्यीय टीम से बाहर रखने को सही ठहरा सकता है। इसका साफ मतलब है कि चयनकर्ताओं की योजना में अय्यर अब फिट नहीं बैठते।”

Shreyas Iyer का रिकॉर्ड

T20I मैच: 51

कुल रन: 1104

औसत: 30.66

स्ट्राइक रेट: 136.12

Read More: Online Gaming Bill 2025: अब नहीं लगा पाएंगे ड्रीम 11 पर पैसे! लोकसभा में पेश हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?