Lokhitkranti

इन 2 आसान तरीके से करें e-PAN Download

e-PAN Download

e-PAN Download: कभी PAN Card खो जाए या चोरी तो दिक्क्त हो जाती है और हम घबरा जाते हैं क्यूंकि ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि क्या करें, लेकिन अब आपको इस बात की फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर बैठे ही बिना किसी समस्या के अपने डुप्लीकेट PAN Card (e-PAN) को बहुत आसानी से मात्र कुछ स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।

पैन कार्ड की ये डिजिटल कॉपी हर सरकारी काम काज के लिए वैलिड मानी जायगी और आप इसे हर जगह इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, चलिए जानते हैं डुप्लीकेट PAN Card को पाने के 3 आसान तरीके।

कैसे मिलेगा e-PAN Download? 2 आसान तरीके जानें

  1. सबसे पहले आप Google पर जाएं और NSDL PAN Card Download को सर्च करें।
  2. इसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करें और वहां पर PAN का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  3. अब उसमें अपना PAN नंबर एवं Aadhaar नंबर डालें।
  4. जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आप के पैन से जुड़ा है वह दिख जाएंगे।
  5. OTP रिक्वेस्ट के लिए अब इनमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  6. OTP डालें और ₹8.26 का पेमेंट करें।
  7. पेमेंट के के बाद डुप्लीकेट PAN Card आपको आसानी से डाउनलोड करके मिल जायगा।
e-PAN Download
e-PAN Download

यदि आपका Income Tax Department द्वारा PAN Card बना है तो e-PAN Download करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर चले जाएं।
  2. अब Instant e-PAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर उसपर अपने PAN नंबर एवं Aadhaar नंबर को एंटर करें।
  4. OTP आपके फोन पर मैसेज या मेल पर आएगा जिसके बाद इसे वेरिफाई कर डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड को कर लें।
e-PAN Download
e-PAN Download

ऐसे आप अपने डुप्लीकेट PAN Card को बिना किसी दिक्क्त एवं परेशानी के बहुत ही आसानी और सरलतापूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन याद रहे कि इन सभी स्टेप्स को देख-समझकर ही फॉलो करें जल्दबाज़ी में न करें, वरना आपके लिए परेशानी पैदा हो सकती है।

e-PAN Download
e-PAN Download

Read More: Shardiya Navratri 2025: कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?