South Africa vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने आज मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान मिचेल मार्श ने अपनी टीम की पसंदीदा रणनीति और लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा।
बता दें, वेस्टइंडीज दौरे पर टीम ने सभी पांच मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते थे और अब वे अपनी रिकॉर्ड 10वीं लगातार टी20 जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं।
South Africa vs Australia: ऑस्ट्रेलिया टीम में हुआ बदलाव
जोश इंगलिस की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। बता दें, जोश इंगलिस बीमार थे, जिसके कारण उन्हें आराम दिया गया है। कैरी 2021 के बाद अब टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे हैं और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं इससे ग्लेन मैक्सवेल को पांचवें नंबर पर प्रमोट किया गया है।
What a shot#AUSvSA #savsaus #Thehundred pic.twitter.com/i3iBxqSkpl
— BoundaryBuzz (@1DAVID92) August 12, 2025
वहीं गेंदबाजी में भी बदलाव किया गया है। नाथन एलिस की जगह सीन एबॉट को मौका मिला है। एलिस ने पिछले मैच में 4 ओवर में 44 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था।
South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका में वैन डेर डुसेन की एंट्री
दक्षिण अफ्रीका ने भी दो बदलाव किए हैं। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी को बाहर किया गया। उनकी जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन को छठे नंबर पर शामिल किया गया और लेग स्पिनर नकाबा पीटर को भी मौका मिला। टीम ने तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए चार फ्रंटलाइन सीमर चुने हैं। जरूरत पड़ने पर कप्तान एडन मार्कराम ऑफ स्पिन से सहयोग देंगे।
South Africa vs Australia: पिच और मुकाबले की स्थिति
मैच उसी पिच पर खेला जा रहा है जिस पर पहला मुकाबला हुआ था। उस समय विकेट पूरे मैच में समान रहा था, हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान ओस ने असर डाला था। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन का स्कोर सफलतापूर्वक बचाया था। मार्कराम का मानना है कि इस पिच पर 180 से अधिक का स्कोर चुनौतीपूर्ण रहेगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

South Africa vs Australia: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन द्वार्शुइस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI: एडन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रेटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, नकाबा पीटर, क्वेना माफाका, लुंगी एंगिडी
Read More: Gold Price Today: टैरिफ विवाद के बीच सोना हुआ सस्ता, जल्दी करें खरीददारी