Lokhitkranti

15 August History: भारत की आज़ादी के लिए 15 अगस्त ही क्यों चुना गया? जाने ये खास वजह

15 August History

15 August History: 15 अगस्त का दिन याद करते ही है, हमारे अंदर देशभक्ति की भावना जाग जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर भारत की आजादी के लिए सिर्फ 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी? हमने कोई और तारीख क्यों नहीं चुनी, चलिए जानते हैं।

आज़ादी की तारीख बदलने की कहानी (15 August History)

ब्रिटिश सरकार ने पहले भारत को आज़ाद करने की तारीख 15 अगस्त नहीं बल्कि 30 जून 1948 तय की थी, पर उस वक्त हालात बहुत ही तनावपूर्ण थे। देश के विभाजन को लेकर भी उस दौरान राजनीतिक टकराव काफी ज्यादा बढ़ चुका था इसके अलावा सांप्रदायिक हिंसा का खतरा भी मंडरा रहा था। तो इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने इस बात का निर्णय लिया कि अब भारत को निर्धारित वक्त से पहले आजादी दी जाए, जिससे इन हालातों को काबू में किया जा सके।

15 August History
15 August History

15 अगस्त का दिन ही क्यों ? (15 August History)

आज़ादी की ये तारीख सिर्फ एक संयोग नहीं थी। दरअसल, लॉर्ड माउंटबेटन के लिए 15 अगस्त बहुत ही खास दिन था। आपको बता दें कि 15 अगस्त 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध (World War 2) समाप्त हुआ था, जब जापान ने औपचारिक तौर से मित्र राष्ट्रों के सामने खुद आत्मसमर्पण कर दिया था।

Lord Mountbatten
Lord Mountbatten

उस वक्त माउंटबेटन मित्र देशों की सेना में एक अहम पद पर थे साथ ही इस विजय का श्रेय उन्हें भी दिया गया था। यही कारण है कि भारत को आजाद करने के लिए उन्होंने इसी तारीख को चुना, जिससे उनके लिए यह दिन दोबारा ऐतिहासिक याद बन जाए।

संघर्ष और बलिदान की याद (15 August History)

आज़ादी के इतने सालों बाद भी 15 अगस्त न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, बल्कि ये दिन हमारे संघर्ष, हमारी एकता और वीरों के बलिदान की याद दिलाता है। यह वही तारीख है जो हमको ये याद दिलाती है और सीखाती है कि कैसे मुश्किल से मुश्किल हालात में भी सही फैसले तथा एकजुटता से बदलाव मुमकिन है।

15 August History
15 August History

Read More: Ghaziabad News: गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में जनता की आवाज़ बुलंद, DM ने दिए सख्त निर्देश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?