Ghaziabad Latest Update: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मंदर जिलाधिकारी गाजियाबाद की प्रेरणा से रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता के आह्वान पर भारत विकास परिषद साहिबाबाद ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कीl
भा. वि. प. अध्यक्ष हरीश गर्ग, सचिव ब्रिजेश जादौन, कोषाध्यक्ष एम.पी.अरोडा व अन्य का सभापति सुभाष गुप्ता व सहयोगी एम. सी. गौड़ द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ा कर अभिनंदन किया और मानव मूल्यों को पोषित करने वाले इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आभार प्रकट किया l
Ghaziabad Latest Update: 20 रोगियों को लिया गया गोद
भारत विकास परिषद साहिबाबाद के सौजन्य से रेड क्रॉस के उद्देश्य पूर्ति हेतु आयोजित इस कार्यक्रम 20 क्षय रोगियों को गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र पसौंडा के स्वास्थ्य केंद्र पर गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की l
Ghaziabad Latest Update : रोगी को मिलेगा 500 रुपये
सभी लाभार्थियों को केंद्र प्रभारी डॉ आर.के. शर्मा ने विस्तार से समझाया की दवा नियमित रूप से लेते रहे और 6 महीने तक दी जाने वाली इस पोष्टीक सामग्री का नियमित रूप से सेवन करते रहें l घर में सभी के स्वास्थ्य की चिंता करें l परिवार में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करा लें और रोगी को ढूंढ कर लाने पर 500/- प्रति रोगी रेड क्रॉस सभापति द्वारा व्यक्तिगत रूप से दिया जाएगा l

Ghaziabad Latest Update: 3 सालों से जारी है काम
सभापति सुभाष गुप्ता ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों से इस मुहीम में लगे हुए हैं हर महीने लगभग छःस्थानों पर क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरण के साथ-साथ क्षय रोग जागरूकता अभियान व जागरूकता शिविर का आयोजन निर्बाध रूप से कर रहे हैं, जिसके लिए हम स्वास्थ्य विभाग, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर, ग्रेटर नेक्स्ट, हेरिटेज, आइडियल, न्यू गाजियाबाद, इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर का भरपूर सहयोग प्राप्त कर रहे हैं और आज भारत विकास परिषद साहिबाबाद इकाई ने जुड़कर इस सेवा में नया अध्याय स्थापित कर दिया हैl
Read More: Hapur News: हापुड़ में 2 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन