Kaun Banega Crorepati 17: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्विज रियलिटी शो में से एक, कौन बनेगा करोड़पति (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में एक बार फिर शो के आइकॉनिक होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी शानदार मेजबानी करते नजर आएंगे। इस बार भी वे देशभर से आए प्रतिभागियों और सेलिब्रिटी मेहमानों से रोचक सवाल-जवाब करेंगे।
Kaun Banega Crorepati 17: कब और कहां देखें ?
KBC 17 का पहला एपिसोड आज 11 अगस्त 2025 से प्रसारित होगा। यह सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देखा जा सकेगा। जो दर्शक टीवी पर नहीं देख पाएंगे, वे इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV (OTTplay Premium) पर भी स्ट्रीम कर सकेंगे।
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का उत्साह
इस हफ्ते अमिताभ बच्चन ने आधिकारिक तौर पर शो की शूटिंग शुरू की। साल 2000 से शो का चेहरा बने बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि नए सीजन की शुरुआत करते हुए आज भी उनके घुटनों में हल्का-सा कंपन और मन में उत्साह बना रहता है। उन्होंने कहा, “पहला दिन, नया सीजन… हमेशा की तरह घबराहट, उत्साह और दर्शकों का प्यार, यही हमें आगे बढ़ाता है।”
Kaun Banega Crorepati 17: सीजन में क्या होगा खास
निर्माताओं के मुताबिक, इस सीजन में न सिर्फ कठिन सवाल और नए प्रतिभागी होंगे, बल्कि शो के सिल्वर जुबली यानी 25 साल पूरे होने के मौके पर खास सरप्राइज भी पेश किए जाएंगे। ओपनिंग एपिसोड में नई घोषणाएं और रोमांचक पल दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं।

Kaun Banega Crorepati 17: नई थीम के साथ 25 साल का जश्न
इस मौके पर चैनल ने #JahanAkalHaiWahaanAkadHai कैंपेन लॉन्च किया है, जो ज्ञान और आत्मविश्वास के मेल को दर्शाता है। शो का यह संदेश है कि आज के समय में समझदारी के साथ आत्मसम्मान भी जरुरी है।