Stunt Risk: दिनांक 08 अगस्त 2025 को गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र की यातायात पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिली, जिसमें 2 युवक एक दोपहिया वाहन पर सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया।
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई की (Stunt Risk)
मोदीनगर थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक-08 और सीकरी चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम ने मिलकर उस वीडियो की जांच की। जांच में ये पाया गया कि संबंधित वाहन की नंबर प्लेट UP14GA-4225 है। वाहन का रजिस्ट्रेशन मिलते ही मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत उसे जल्द सीज कर दिया गया।

स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार (Stunt Risk)
वाहन चालक की पहचान विकास पुत्र सतीश, निवासी सीकरी खुर्द, थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद के रूप में हो चुकी है। आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126, 135 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक की तलाश फिलहाल जारी है।
जनता से अपील (Stunt Risk)
गाजियाबाद यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से यह अपील की है कि वे सड़कों पर स्टंट करने से बचें। यह न सिर्फ आपके जीवन के लिए साथ ही अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी बहुत खतरनाक है।
ऐसे कृत्य कानूनन अपराध हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षित ड्राइविंग को अपनाएं
कानूनी कार्रवाई से बचने तथा जीवन की सुरक्षा के लिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें और जिम्मेदारी से अपने वाहन चलाएं।
Read More: Raksha Bandhan: छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बाँधी राखी, भावुक हुआ माहौल