Lokhitkranti

Kakori Train Action: तिरंगा और नारे से गूंजा पूरा शहर, हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ

Kakori Train Action

Kakori Train Action: हापुड़ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर प्रातः 08 बजे फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क से एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जो नगर पालिका परिसर तक पहुंची। यह रैली देशभक्ति से सराबोर माहौल में आयोजित हुई।

Kakori Train Action: सैकड़ों विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी

यह शताब्दी समारोह 09 अगस्त 2024 से शुरू होकर 08 अगस्त 2025 तक चला। समापन अवसर पर आयोजित रैली में एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड़, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़, आर्य कन्या पाठशाला हापुड़, भवानी बालिका इंटर कॉलेज हापुड़ और रामस्वरूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अच्छेजा, हापुड़ के लगभग 700 से 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Kakori Train Action
Kakori Train Action

Kakori Train Action: तिरंगा और नारे से गूंजा शहर

रैली के दौरान सभी विद्यार्थियों के हाथों में तिरंगे लहराए और गगनभेदी देशभक्ति के नारे लगाए गए। यह जोश और उमंग देखकर मार्ग में मौजूद लोग भी देशभक्ति की भावना से भर उठे।

Kakori Train Action: हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीवान इंटर कॉलेज डॉ. मनोज कुमार, प्रधानाचार्य एस.एस.वी. इंटर कॉलेज श्री प्रभु दयाल जयंत, भारत भूषण वत्स सहित कई शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन में सहयोग दिया।

यह भी पढ़े : Pradhanmantri TB Mukt Bharat Abhiyan: टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत हापुड़ में हुआ समीक्षा बैठक, कर्मचारियों ने लिया भाग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?