Pradhanmantri TB Mukt Bharat Abhiyan: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 7 अगस्त को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केंद्र, दस्तोई रोड स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षय रोग विभाग के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।
Pradhanmantri TB Mukt Bharat Abhiyan: राज्य स्तरीय प्रशिक्षक ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
राज्य स्तर से आए पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट अभिनव कुमार (लखनऊ) ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में निक्षय पोषण योजना और अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, अधिक से अधिक बलगम परीक्षण आधारित जांच पर जोर दिया गया, ताकि रोग की सटीक पहचान और समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

Pradhanmantri TB Mukt Bharat Abhiyan: ग्राम पंचायत के लक्ष्य पर विशेष बल
बैठक में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि समयबद्ध प्रयास और सामूहिक जिम्मेदारी से ही इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता है।
आज समाहरणालय सभागार में टीबी फोरम की बैठक आयोजित कर “क्षय रोग/टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत बिंदुवार समीक्षा की और जिला स्तर पर अभियान को सशक्त बनाने हेतु रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।@JharkhandCMO@MoHFW_INDIA… pic.twitter.com/gZMS6baSws
— DC KODERMA (@dckoderma) August 7, 2025
Pradhanmantri TB Mukt Bharat Abhiyan: बैठक में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी
इस प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी, मनोज कुमार, हस्मत अली, गजेंद्र पाल सिंह, रामसेवक, दुर्वेश कुमार, अमरदीप सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Raksha Bandhan: छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बाँधी राखी, भावुक हुआ माहौल