Raksha Bandhan: रक्षा बंधन का त्यौहार कितना खास होता है ये तो हर कोई जानता है, इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांटी हैं और भाई बदले में अपनी बहनों की रक्षा करने का उन्हें वचन देते हैं।
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व भावनात्मक एवं सम्मानजनक माहौल में मनाया गया। राम पार्क में स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल की छात्राएं ट्रॉनिका सिटी थाना पहुँचीं जहां उन्होंने तैनात हुए सभी पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बाँधी और उनका धन्यवाद किया।
थाना प्रभारी ने दिया आशीर्वाद (Raksha Bandhan)
इस अच्छे और खास अवसर पर थाना प्रभारी सरबन कुमार गौतम ने उन सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि, “खूब पढ़ो, लिखो और जीवन में आगे बढ़ो।” जब उन नन्हीं छात्राओं ने थाना प्रभारी की कलाई पर राखी बांधी, तो वहां का माहौल भावुक और आनंददायक हो गया।

पुलिस और समाज के बीच रिश्ते को दी मजबूती (Raksha Bandhan)
इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ रक्षाबंधन मनाना ही नहीं था, बल्कि पुलिस और समाज के बीच में आपसी विश्वास एवं सम्मान को भी मजबूत करना था। छात्राओं की इस पहल से यह संदेश भारत तथा हर जगह दिया गया है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं निभाती है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ी भी होती है।
