Pati Patni Aur Woh 2: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खुराना की ज्यादातर फिल्मे कॉमेडी से भरपूर होती हैं।
ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ को बहुत ज्यादा प्यार मिलने के बाद अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट (Pati Patni Aur Woh 2) में पुराने हीरो और हीरोइन को रिप्लेस कर दिया गया है, अब उनकी जगह यह 3 एक्ट्रेस जलवा बिखेरती नज़र आ सकती हैं।
कार्तिक आर्यन के साथ भूमि और अनन्या की हुई छुट्टी
दरअसल साल 2019 में रिलीज हुई ‘पति पत्नी और वो’ के पहले पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में थे। इनका प्यार रोमांस लोगो को बहुत आया, जिसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का निर्णय ले लिया है।

मेकर्स ने इस फिल्म को कुछ नया और बेहतरीन बनाने के लिए पुरानी स्टार कास्ट को पूरी तरह से रिप्लेस करते हुए पार्ट 2 में नए चेहरों को शामिल किया है। अब दूसरे पार्ट में आयुष्मान खुराना नज़र आने वाले हैं, उनके साथ बॉलीवुड की 3 मशहूर अदाकारा भी नज़र आ सकती हैं।
Pati Patni Aur Woh 2: सारा अली खान लगाएंगी कॉमेडी का तड़का
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना के साथ वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी नज़र आएंगी। इसके अलावा खबरें यह भी आ रही है कि तीसरी एक्ट्रेस का रोल बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) निभा सकती हैं।

अभी तक इन नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस बार पर्दे पर एक ही फिल्म में तीन प्रेम कहानियां देखने को मिल सकती हैं। जल्द ही इस फिल्म को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है।
Read More: क्या आपके इंस्टाग्राम में भी आ रहा है ‘Reposts Feed’ का ऑप्शन ? जानिए इसका मतलब और इस्तेमाल