Lokhitkranti

Crocodile Video Viral: वन विभाग सोता रहा और जनता मगरमच्छ से भिड़ गई, कार में बैठे मगरमच्छ का वीडियो हुआ वायरल

Crocodile Video Viral

Crocodile Video Viral: उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल यह चौंकाने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक कार में मगरमच्छ दिखाई दे रहा है।

इस वीडियो में कुछ लोग एक असली मगरमच्छ को पकड़कर सीधे एक कार के अंदर बंद कर देते हैं। फिर क्या था, लोगों ने उसी मगरमच्छ के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उनके मजेदार कमेंट्स ने यूजर्स को भी हंसी से लोटपोट कर दिया।

Crocodile Video Viral: मगरमच्छ को कार में बंद करना बना चर्चा का विषय

आम तौर पर मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर को देख कर लोग डर जाते हैं और दूरी बना लेते हैं। लेकिन इस वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने बहादुरी या यूं कहें कि अजीबो-गरीब तरीका अपनाते हुए मगरमच्छ को काबू में किया और गाड़ी की डिक्की में बंद कर दिया। यह काम जितना साहसिक था, उतना ही जोखिम भरा भी।

Crocodile Video Viral
Crocodile Video Viral

Crocodile Video Viral: क्या है वीडियो की सच्चाई ?

वीडियो की शुरुआत में एक शख्स कैमरे के सामने आता है और कहता है, “वन विभाग वाले अभी तक नहीं आए हैं, सुबह से दो बार फोन किया लेकिन कोई आया नहीं।” इसके बाद वह कैमरे का एंगल पीछे की ओर करता है जहां गाड़ी की डिक्की में बंधा हुआ मगरमच्छ पड़ा है। वह आगे कहता है, “ये देखिए मगरमच्छ, मुंह खुल गया है थोड़ा, जबकि बांध दिया था। बहुत तेज फड़फड़ा रहा है।”

शख्स यह सब बोलते हुए हंसता भी जाता है, जिससे वीडियो और भी मजेदार बन जाता है। पीछे से एक व्यक्ति उसे वीडियो बंद करने को कहता है और करीब 12 सेकंड की यह क्लिप यहीं खत्म हो जाती है।

Crocodile Video Viral: सोशल मीडिया पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, लोगों ने इसे खूब शेयर किया और इस पर जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने कहा, “भाई साहब तो क्रोकोडाइल हंटर निकले!” तो किसी ने लिखा, “वन विभाग सोता रहा और जनता मगरमच्छ से भिड़ गई।”

इस घटना ने लोगों को हंसाया जरूर है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल भी उठाए हैं कि क्या इस तरह मगरमच्छ को गाड़ी में बंद करना ठीक था? विशेषज्ञों के अनुसार, वन्यजीवों के साथ ऐसा व्यवहार करना न केवल जानवर के लिए खतरनाक है बल्कि इंसानों के लिए भी बड़ा जोखिम हो सकता है।

Read More: Satya Pal Malik Biography: कांग्रेस से लेकर BJP और राज्यपाल तक का सफर, जानें कैसा रहा सत्यपाल मलिक का जीवन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?