टीवी जगत के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को तो आप जानते ही होंगे। उन्होंने अपनी फिटनेस और एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। टीवी के अलावा वह ओटीटी पर भी धमाल मचा चुके हैं, आज वह एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं।
आज वह ना ही अपने लुक की वजह से और ना ही अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में हैं, बल्कि आज वह अपने एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Gurmeet Choudhary का वायरल वीडियो
गुरमीत चौधरी इस समय अपकमिंग रियालिटी शो ”पति पत्नी और पंगा” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस रियालिटी शो में बेहतरीन कपल्स को एक साथ रोमांचक रूप में देखने को मिलेगा। इसमें कुछ कपल्स अपनी बॉन्डिंग का जलवा भी बिखेरेंगे। एक्टर गुरमीत अपनी पत्नी देबिना बोनर्जी के साथ इस शो में हिस्सा ले रहे हैं।
शुक्रवार को इस शो के लॉन्चिंग ईवेंट में गुरमीत और देबिना ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Gurmeet Choudhary ने स्टेज पर ही अपनी पत्नी देबिना के पैर छू लिए, जिसे देख सभी हैरान रह गए।

शो में हिना खान भी ले रही हिस्सा
इस रियालिटी शो में गुरमीत और देबिना के अलावा स्वरा भास्कर पति फहाद खान, हिना खान पति रॉकी जैसवाल, रूबीना पति अभिनव शुक्ला और ममता लेहरी पति सुदेश लहरी के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा बालिका वधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर भी इस शो में अपने होने वाले पति मिलिंद चंदवानी के साथ दिखेंगी।