Lokhitkranti

Yuzvendra Chahal ने तलाक के बाद तोड़ी चुप्पी, तलाक की बताई वजह और धनश्री वर्मा के खोले सारे राज

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पहली बार अपनी शादीशुदा जिंदगी और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक को लेकर खुलकर बात की है। चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, लेकिन कुछ ही सालों में उनके रिश्ते में दरार आ गई। उन्होंने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से इस फैसले को लंबे समय तक सार्वजनिक नहीं किया था।

उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कहा, “हमने तय किया था कि जब तक चीजें पूरी तरह से खत्म न हो जाएं, तब तक हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य कपल की तरह दिखते रहेंगे। हम कुछ कहना नहीं चाहते थे, हो सकता है हालात बदल जाएं।”

दोनों की सोच और स्वाभाव अलग थे

चहल ने बताया कि दोनों अपने-अपने करियर में इतने व्यस्त थे कि रिश्ते को समय देना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, “एक रिश्ता समझौता होता है। अगर एक नाराज़ हो, तो दूसरा सुनता है। लेकिन जब दो लोगों की सोच और स्वभाव नहीं मिलते, तो दूरियां आ ही जाती हैं।”

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash
Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash

उन्होंने कहा कि वह भारतीय टीम के लिए लगातार खेल रहे थे और धनश्री भी अपने डांस करियर में व्यस्त थीं। इसी कारण दोनों के बीच समय के साथ भावनात्मक दूरी बढ़ती गई।

धोखाधड़ी के आरोपों से टूट गया मन

तलाक की प्रक्रिया के दौरान चहल को सोशल मीडिया पर धोखेबाज कहा गया, जिससे वह अंदर से टूट गए। उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मैं दिल से रिश्ते निभाने वाला इंसान हूं। लोगों ने बिना सच्चाई जाने मुझ पर आरोप लगाए।”

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma

चहल ने यह भी कहा कि वह महिलाओं का सम्मान करना जानते हैं क्योंकि उन्होंने दो बहनों के साथ बड़ा समय बिताया है और अपने माता-पिता से यह सीख मिली है।

Yuzvendra Chahal को आते थे आत्महत्या के ख्याल

सबसे भावुक पल तब आया जब चहल ने बताया कि तलाक और आरोपों के चलते वह मानसिक रूप से टूट चुके थे। उन्होंने कहा, “मेरे मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे। मैं दो-दो घंटे रोता था, केवल दो घंटे सोता था। यह सिलसिला 40-45 दिनों तक चला। क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था। मैं डर गया था। मैंने अपने दोस्त से यह बातें शेयर भी की थीं।”

मुश्किल वक्त में परिवार का साथ बहुत जरूरी

चहल ने कहा कि वह अब खुद को संभाल चुके हैं और जीवन में फिर से स्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं। वह मानते हैं कि किसी भी मुश्किल वक्त में परिवार और दोस्तों का साथ बहुत जरूरी होता है।

Read More: India vs England: इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी का बजा डंका, सुनील गावस्कर का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?