Lokhitkranti

India vs England: इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी का बजा डंका, सुनील गावस्कर का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

India vs England

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ने क्रिकेट प्रेमियों को कई यादगार पल दिए हैं। लेकिन इस सीरीज की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम रही। कप्तान बनाए जाने के बाद गिल ने न सिर्फ टीम की कप्तानी बेहतरीन तरीके से किया, बल्कि बल्ले से भी ऐसी चमक दिखाई कि 59 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।

India vs England: ओवल टेस्ट में बना ऐतिहासिक कीर्तिमान

ओवल टेस्ट के दौरान जब भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की, तो शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। जैसे ही उन्होंने अपनी पारी का पहला रन लिया, वैसे ही उनके इस टेस्ट सीरीज में कुल रन हो गए 723। इसी के साथ उन्होंने महान वेस्टइंडीज खिलाड़ी गैरी सोबर्स का 1966 में इंग्लैंड दौरे पर बनाए गए 722 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब शुभमन गिल SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में बतौर कप्तान किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

India vs England: सुनील गावस्कर का तोडा रिकॉर्ड

गिल ने सिर्फ गैरी सोबर्स को ही पीछे नहीं छोड़ा, बल्कि भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान रहते हुए 732 रन बनाए थे। गिल अब इस आंकड़े को पार करके भारत के लिए बतौर कप्तान किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

India vs England
India vs England

India vs England: युवा कप्तान की ऐतिहासिक उपलब्धि

शुभमन गिल की यह उपलब्धि इस वजह से और खास हो जाती है क्योंकि यह उनकी कप्तानी में पहली ही टेस्ट सीरीज है। जहां एक ओर उन्होंने टीम को मजबूती से संभाला, वहीं दूसरी ओर अपने प्रदर्शन से आलोचकों को भी शांत कर दिया। उनकी बल्लेबाजी में जो आत्मविश्वास और निरंतरता दिखाई दी, वह एक परिपक्व कप्तान की पहचान है।

Read More: WCL 2025, IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबला खेले बिना फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान? जानें पूरा मामला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?