Lokhitkranti

Nifty 50: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम ने भारत में मचाया हाहाकार, शेयर मार्केट हुआ धड़ाम

Nifty 50

Nifty 50: 31 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की। इस खबर ने निवेशकों में दहशत फैला दी, जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Nifty 50) में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में बिकवाली का दबाव इतना बढ़ गया कि निवेशकों की संपत्ति में लाखों करोड़ रुपये की कमी आ गई।

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार सुबह से ही लाल निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 570 अंक यानी 0.70% की गिरावट के साथ 80,911.86 पर और निफ्टी 50 173.15 अंक यानी 0.70% की कमी के साथ 24,681.90 पर कारोबार कर रहा था। एक दिन पहले, 30 जुलाई 2025 को सेंसेक्स 143.91 अंक की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 33.95 अंक की तेजी के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था।

Nifty 50: निवेशकों की संपत्ति में भारी नुकसान

टैरिफ के ऐलान के बाद सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन साढ़े 4 करोड़ से घटकर करोड़ से घटकर 4.47 करोड़ हो गया। इसका मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति में एक ही दिन में ₹4,42,859.96 करोड़ का नुकसान हुआ। यह भारी गिरावट न सिर्फ बड़े शेयरों बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी देखने को मिली।

Nifty 50
Nifty 50

 

Nifty 50: मंथली डेरिवेटिव्स की समाप्ति ने बढ़ाया दबाव

31 जुलाई को निफ्टी के मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति थी, जिसके कारण बाजार में पहले से ही उतार-चढ़ाव की आशंका थी। लेकिन ट्रंप के टैरिफ ने इस अस्थिरता को और बढ़ा दिया। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। विशेष रूप से आईटी, ऑटो, और मेटल सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।

Nifty 50: सेंसेक्स के शेयरों का हाल

Nifty 50
Nifty 50

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 शेयरों में से सिर्फ 5 शेयर ही हरे निशान में थे। एटर्नल, पावरग्रिड और टाटा स्टील जैसे शेयरों में हल्की तेजी दिखी, जबकि एयरटेल जैसे बड़े शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर कुल 2,446 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,823 शेयरों में गिरावट और केवल 490 शेयरों में तेजी देखी गई. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा 25 शेयर पिछले 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, जबकि 34 शेयर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।

Read More: WCL 2025, IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबला खेले बिना फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान? जानें पूरा मामला

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?