Shubman Gill Test Match Fees: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बेहतरीन फॉर्म में बने हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेहतरीन कप्तानी और बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कई सारे रिकार्ड्स तोड़ इतिहास के पन्नों में अपना नाम शामिल कर लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल का आक्रामक अंदाज देख फैंस बेहद खुश हैं। वह गिल के हर एक रिकार्ड्स को देखना और जानना चाहते हैं, ऐसे में क्या आपको पता है कि शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कितना फीस मिलता है ?
गिल ने 2020 में किया था टेस्ट डेब्यू (Shubman Gill Test Match Fees)
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2020 में डेब्यू किया था। उन्होंने पांच सालों में कड़ी मेहनत की, जिसके कारण इस साल 2025 में उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया। अब वह कप्तानी में भी जलवे बिखेर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन्सेन्टिव स्कीम लाकर सभी खिलाड़ियों की टेस्ट मैच फीस में बंपर इजाफा कर दिया। ऐसे में आपके मन में भी आ रहा होगा कि इस स्किम के बाद अब कप्तान गिल को कितनी फीस मिल रही होगी ?
BCCI की इन्सेन्टिव स्कीम (Shubman Gill Test Match Fees)
जब गिल ने टेस्ट टीम में एंट्री की थी, तब उस समय प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये मैच फीस मिलती थी। बता दें, पिछले साल के शुरूआती महीनों में यह रकम मैच फीस के तौर पर दी जाती थी, लेकिन मार्च 2024 में BCCI ने अपनी स्किम लाकर टेस्ट खिलाड़ियों की फीस में इजाफा कर दिया।
BCCI Secretary Jay Shah tweets, “I am pleased to announce the initiation of the ‘Test Cricket Incentive Scheme’ for Senior Men, a step aimed at providing financial growth and stability to our esteemed athletes. Commencing from the 2022-23 season, the ‘Test Cricket Incentive… pic.twitter.com/5PS1zYvnvX
— ANI (@ANI) March 9, 2024
गिल की टेस्ट फीस है 45 लाख (Shubman Gill Test Match Fees)
अब जिन खिलाड़ियों ने 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा मैच खेले, उन्हें 45 लाख रुपये मैच फीस मिलने लगी है। अगर गिल की बात करें तो BCCI की इस स्किम के आने के बाद गिल की फीस में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अब उन्हें 15 की जगह 45 लाख रुपए म,इल्ते मिलते हैं।
India Captain, Test Match fees