Lokhitkranti

बिना प्रमोशन ‘Mahavatar Narsimha’ ने मचाया धूम, जानिए लोगों को क्यों पसंद आ रही ये फिल्म

mahavatar narsimha

Mahavatar Narsimha: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ”सैयारा” को टक्कर देने सिनेमा घर में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दस्तक दे दी है। 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा का खुमार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, ऐसे में इस फिल्म को टक्कर देने के लिए 25 जुलाई को ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दस्तक दे दी है।

भारत की पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को आईएमडीबी पर 9.9 रेटिंग मिली है। रेटिंग से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।

बड़े पर्दे पर पौराणिक फिल्म

बड़े पर्दे पर पौराणिक फिल्में बहुत कम देखने को मिलती है। बचपन से हम देवी-देवताओं के बारें में सिर्फ पढ़ते और बड़े बुजुर्गों से उनके बारें में सुनते आ रहे हैं। ऐसे में अगर हमे वह लाइव और बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेम, तो यह मौका कैसे कोई गवां सकता है। इस फिल्म में भगवान विष्णु के प्रति प्रह्लाद की भक्ति को दिखाया गया है, जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

Mahavatar Narsimha: एनिमेटेड फिल्म

हॉलीवुड इंड्रस्ट्री में अक्सर एनिमेटेड फिल्में आती रहती हैं, लेकिन बॉलीवुड और टॉलीवूड में बहुत कम एनिमेटेड फिल्मे आती है। भारत में हनुमान’, ‘महाभारत’, ‘द लेजेंड ऑफ बुद्धा’ और ‘रामायण द लीजेंड’ जैसी एनिमेटेड फिल्मों को बहुत पसंद किया गया है। अब लोगो को अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म Mahavatar Narsimha बहुत पसंद किया जा रहा है।

mahavatar narsimha
mahavatar narsimha

बच्चे भी देख सकते हैं ये फिल्म

भारतीय फिल्म निर्माताएं ज्यादातर रोमांटिक, एक्शन और स्टोरी वाली फिल्मे बनाने में ध्यान लगा रहे है, कुछ फिल्मे ऐसी होती है जहां साफ -साफ लिखा जाता है 18 साल वाले ही यह फिल्म देख सकते हैं। ‘Mahavatar Narsimha’ फिल्म को बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी सिनेमाघर में जाके देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बहुत अच्छा रिव्यू मिल रहा है, अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो अपने परिवारवालों के साथ सिनेमाघरों में जाए और इस पौराणिक फिल्म का आनंद उठाए।

Read More: लॉन्च से पहले लीक हुआ iPhone 17 Pro का फीचर, लॉन्च डेट भी आया सामने

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?