War 2 Trailer Release: आज बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चूका है. इस ट्रेलर को देखने के बाद अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म के ट्रेलर में बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच में काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस में इस फिल्म को लेकर और ज्यादा क्रेज बढ़ गया है.
War 2 Trailer Release: ‘वॉर 2’ का ट्रेलर उम्मीदों से बढ़कर
‘वॉर 2’ का ट्रेलर फैंस की उम्मीदों से बढ़कर है! जहां एक ओर कबीर की भूमिका में ऋतिक रोशन एक बार फिर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जूनियर एनटीआर भी ऋतिक से कुछ कम नहीं लग रहे हैं.
बता दें कि ये ट्रेलर एक ज़बरदस्त मुकाबले की झलक पेश कर रहा है जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के स्केल को और ज्यादा बढ़ाता है. तेज़ रफ़्तार में पीछा करने से लेकर धमाकेदार और बेहतरीन एक्शन सीन तक, इस फिल्म का ट्रेलर फ्रैंचाइज़ी के फैंस और एक्शन लवर्स के लिए एक खास तोहफ़ा है.
War 2 Trailer Release: ‘वॉर 2’ का ट्रेलर क्यों है खास ?
‘वॉर 2’ के ट्रेलर की शुरुआत में दोनों एक्टर स्क्रीन पर शपथ लेते हुए नज़र आते हैं, उनके सिर पर चोट के निशान होते हैं. जहां ऋतिक उर्फ़ कबीर अपने नाम और अपनी पहचान को छोड़कर घोस्ट बनने की कसम खाते हैं, वहीं जूनियर एनटीआर का किरदार खुदको एक जासूस बताते हैं और कहते हैं कि वो ऐसे काम कर सकते हैं जो कोई और नहीं कर सकता है.

इसके बाद जूनियर अपने सिक्स पैक को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई देते हैं. ट्रेलर के दूसरे सीन में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की एक रोमांटिक केमेस्ट्री दिखाई जाती है. लेकिन तुरंत बाद कियारा ऋतिक के साथ एक्शन सीन करते नज़र आती है जिसने दर्शकों को और ज्यादा चौंका दिया है.
War 2 Trailer Release: 1 घंटे में 15 लाख व्यूज
ट्रेलर ने रिलीज़ होने के मात्र 1 घंटे में ही 15 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. इस फिल्म को सोशल मीडिया से बहुत प्यार मिल रहा है, ट्रेलर देखने के बाद फैंस को इस फिल्म के रिलीज़ होने का अब बेसब्री से इंतज़ार है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
लेखक – हिमानी बिष्ट