Lokhitkranti

CEO एंडी बायरन के इस्तीफे के बाद HR ने भी बनाई कंपनी से दूरी, जानें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट वीडियो की सच्चाई

Coldplay Kiss Cam video

Coldplay Kiss Cam Video: वायरल कोल्डप्ले कॉन्सर्ट वीडियो के चलते कम्पनी की एचआर ने भी अब इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कंपनी के CEO एंडी बायरन को इस्तीफा देना पड़ा था। दरअसल कुछ समय पहले एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO और HR की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें बड़ी सी स्क्रीन पर दोनों को एक-दूसरे की बाहों मे लिपटे देखा गया था। इस घटना के बाद से कंपनी के वर्कप्लेस कल्चर और नेतृत्व पर सवाल उठाए गए।

डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स के लिए मशहूर है कंपनी (Coldplay Kiss Cam Video)

एस्ट्रोनॉमर एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह एक डेटा ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है जो अपाचे एयरफ्लो बेस्ड काम करती है जो डेटा की मदद से फैसले लेने में मदद करती है। तेज डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स के लिए मशहूर कंपनी अब सवालों के घेरे में आ गई है।

Coldplay Kiss Cam video
Coldplay Kiss Cam video

एंडी बायरन जुलाई 2023 से सिनसिनाटी अमेरिका स्थित टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं, वहीं पिछले साल क्रिस्टिन कैबोट ने नवंबर 2024 में एस्ट्रोनॉमर में चीफ पीपल ऑफिसर के पद पर कार्य करना शरु किया था।

क्या है वायरल वीडियो का सच (Coldplay Kiss Cam Video)

अमेरिका के बोस्टन के जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को क्लासिक ‘किस कैम’ (Kiss Cam) गेम से जोड़ने का फैसला किया। जैसे ही कैमरा हजारों फैन्स पर घूमा, यह अचानक बायरन और उनकी कंपनी की चीफ पीपुल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट पर जा रुका।

उस वक्त दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक नजर दिखे खुद को स्क्रीन पर देख दोनो छिपने की कोशिश करने लगे लेकिन उन्हें पहचान लिया गया। क्रिस मार्टिन ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक में कहा, ‘अरे, इन दोनों को देखो! या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।’

यूजर्स ने बताया चीटिंग स्कैंडल (Coldplay Kiss Cam Video)

इस घटना का वीडियो टिकटॉक, रेडिट और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया। एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और उनके दो बच्चे हैं। कुछ यूजर्स ने मेगन के प्रति सहानुभूति जताई, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की इस हरकत को ‘चीटिंग स्कैंडल’ कहा। जिसके बाद दोनों को कंपनी से हाथ धोना पड़ा। 18 जुलाई की इस घटना के बाद से इंटरनेट पर यह मामला सुर्खियों मे बरकरार है।

Read More: क्रिकेटर बनाने का सपना दिखाकर 17 साल की नाबालिग के साथ RCB के Yash Dayal ने किया रेप! जयपुर में केस दर्ज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?