Ghaziabad News: रॉयल वाल्मीकि आर्मी गाजियाबाद और दलित वंचित समाज के लोगों ने हिसार पुलिस बर्बरता हत्याकांड पर कैंडल मार्च निकालते हुए आपत्ति जताई। हिसार पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट पर लोगो ने आपत्ति जताई है, इसको लेकर उन्होंने कैंडल मार्च निकाला।
दरअसल हरयाणा में कुछ दिन पहले तेज म्यूजिक बजाने को लेकर नजदीकी पुलिस चौकी पर शिकायत की गई थी। शिकायत मिलने पर नशे की हालत में पुलिस वहां पहुंचे और मार पीट शुरू कर दी।
Ghaziabad News: पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को बेरहमी से मारा
12 क्वाटर हिसार में कुछ लोग जन्मदिन के मौके पर म्यूजिक बजा रहे थे। इस मौके पर नशे की हालत में पुलिस पहुंचीं और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को भी बुरी तरह से मारा। इसके अलावा जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।
स्थानीय निवासियों के विरोध पर संबंधित पुलिस ने और अधिक पुलिसकर्मियों को बुलाकर उग्र हो गए। जिसमें भयावह की स्थिति को देखकर गणेश व उसका साथी छत पर चढ़ गए, लेकिन उनके पीछे पुलिसकर्मी भी छत पर चढ़ गए और गणेश व अन्य साथी को लाठी से मारा जिससे दोनों लड़के छत से नीचे गिर गए। मौके पर ही गणेश पुत्र विक्रम की मौत हो गई और अन्य साथी के दोनों पैर टूट गए जो वह अस्पताल में भर्ती है।
Ghaziabad News: लाश का नहीं हुआ अंतिम संस्कार
इस मामले को आज 10 दिन हो गए हैं। मृतक गणेश की लाश का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है, क्योंकि पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से मांग कर रहा है कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई नहीं होती तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में निकला कैंडल मार्च
इस मामले को लेकर गाजियाबाद में दलित, वंचित समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। वाल्मीकि समाज के लोगों ने वाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट से शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाल कर गणेश वाल्मीकि को श्रद्धांजलि दी, जिसमें जिला अध्यक्ष अमन बिशोर ने प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी से मांग की कि दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई कर निलंबित किया जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।
इस अवसर पर रॉयल वाल्मीकि आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता व सलाहकार नरेश कुमार कीर, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमन बिशोर, बिट्टू कीर,ऋषभ मथुरिया आदित्य सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :- Axiom Mission 4 की सफलता पर सीएम योगी ने कैप्टेन शुभांशु शुक्ला को दी बधाई, खास अंदाज में किया स्वागत