Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कांवड़ मार्ग एवं कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
दरअसल 13 जुलाई को देर रात तक पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा रामपुर तिराहा, बागोंवाली कट आदि स्थानों पर कांवड़ मार्ग तथा कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया गया।
Kanwar Yatra 2025: यातायात से लेकर साफ-सफाई तक किया गया निरक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के साथ मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को कुशल बनाने के लिए निरक्षण किया गया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों का दशा एवं दिशा, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि निरीक्षण किया गया तथा कांवड़ शिविरों का निरीक्षण करते हुए शिविर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, कांवड़ियों के विश्राम की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया ।

Kanwar Yatra 2025: पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों से की बात
इसके साथ-सतह पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड़ मार्ग पर लगातार भ्रमणशील रहकर निगरानी करने, कांवड़ियों की हरसंभव सहायता करने तथा किसी भी छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिविरों में विश्राम कर रहे और मार्ग पर चल रहे कांवडियो से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछा गया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
यह भी पढ़ें :- Ghaziabad News: कुत्ते को डंडे से पीटकर झाड़ियों में फेंका, शर्मसार करने वाला वीडियो आया सामने