ब्यूरो- संजय मित्तल
Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम जिला अस्पताल में छानबीन करने पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई 18 जून को इलाज के लिए इमरजेंसी में पहुंची एक महिला से जुड़े संदिग्ध संबंधों को लेकर की गई है। जानकारी के अनुसार, महिला के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।
Ghaziabad News: अब पढ़े पूरा मामला
आपको बता दें कि गाजियाबाद जिला अस्पताल (MMG) में इलाज कराने वाली महिला की पहचान ग़ुल्फ़सा नाम से हुई है। महिला की मेडिकल जानकारी और अस्पताल में दाखिले से संबंधित विवरण की जांच कराई जा रही है। इसी क्रम में NIA ने गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से महिला के इलाज का पूरा रिकॉर्ड मांगा है।
Ghaziabad News: तीन सदस्यीय जांच समिति गठित
वहीं दूसरी तरफ CMO ने मामले की गंभीरता को देखते हुए MMG अस्पताल के CMS की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर 11 अंकों का है, जो सामान्य मोबाइल नंबरिंग सिस्टम से मेल नहीं खाता। जिसके चलते संदेह और बढ़ गया है।
फिलहाल, NIA महिला के परिवार और उसके संभावित गैंग कनेक्शन की गहराई से जांच करने में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गैंग के सदस्यों की अस्पतालों के जरिये आवाजाही और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल एक गंभीर चुनौती बन सकता है। समिति की रिपोर्ट और NIA की जांच के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ हो सकेंगी।
यह भी पढ़े:- Ghaziabad News: बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार