रिपोर्टर : राहुल कुमार
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। ताकि उनकी पहचान कर वापस भेजा जा सके। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम जिला की विदेशी सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
Delhi News: ये है आरोप
आरोप है कि ये सभी लोग भीख मांगने के साथ-साथ रात के समय आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फोइसाल (19), फारिया (22), मो. रोही (21), तोहा (20), लिटोन उर्फ निखिल (34), आलामिन (33) और संजना (26) शामिल हैं। इनमें से पांच किन्नर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जबकि दो पुरुष हैं। ये सभी बांग्लादेश के विभिन्न जिलों जैसे जमालपुर, फरीदपुर, बरीसाल, चिटगांव, खुलना और नारायणगंज से ताल्लुक रखते हैं।
Delhi News: 5 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ये सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस को आशंका है कि ये लोग किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं और देश विरोधी गतिविधियों या अन्य आपराधिक कृत्यों में शामिल हो सकते हैं।
Delhi News: मामले की जांच मे जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। साथ ही अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है। इन आरोपियों से पूछताछ के जरिए नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और ऐसे किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है।
यह भी पढ़े:- Rajnath Singh Birthday: हर किरदार में अव्वल नेता रहे राजनाथ सिंह, पढ़े कैसे निभाई राजनीति में बहुआयामी भूमिका