Lokhitkranti

Delhi News: SHO रविन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 24 घंटे के अंदर चार झपटमार गिरफ्तार

दिल्ली अमन विहार थाना पुलिस

रिपोर्टर : राहुल कुमार

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आए दिन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। ताकि राजधानी में शांति व्यवस्था बनी रही। इसी क्रम में दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर झपटमारी और लूट की वारदातों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Delhi News: SHO की निगरानी में हुई कार्रवाई

आपको बता दें कि अमन विहार थाना पुलिस के हाथ लगी इस सफलता के पीछे SHO रविन्द्र जोशी का हाथ है। क्योंकि SHO के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और त्वरित जांच के आधार पर चारों झपटमारों को दबोचा है। दरअसल, पुलिस को पीछे कुछ दिनों से अमन विहार इलाके में लगातार झपटमारी और लूट की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल था। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए SHO रविन्द्र जोशी ने एक विशेष टीम का गठन किया और कार्रवाई को अंजाम दिया।

दिल्ली अमन विहार थाना पुलिस
 दिल्ली अमन विहार थाना पुलिस

Delhi News: मोटरसाइकिलें और लूट का सामान बरामद

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें और लूट की गई नकदी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने बताया कि ये लोग क्षेत्र में पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ पहले से भी कई केस दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

Delhi News: लोगों का बढ़ा पुलिस के प्रति विश्वास

गौरतलब है कि इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ SHO रविन्द्र जोशी की सख्त निगरानी और अमन विहार पुलिस की तत्परता ने यह साबित कर दिया है आरोपी कही भी छुपा हो कानून के लंबे हाथ उस तक जरूर पहुंचते हैं। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़े:- Delhi News: दिल्ली पुलिस ने फर्जी सब-इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, महिलाओं को बनाता था शिकार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Web Stories

उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार देखना पसंद करेंगे?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
“रात 3 बजे का डरावना सच” कृष्ण जन्माष्टमी 2025 : आखिर क्यों मनाते है जन्माष्टमी का त्यौहार?