रिपोर्टर- आदिल चौधरी
Hapur News: ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधे लगाए जा रहे है। इसी क्रम में हापुड़ जिले के राजकीय कृषि परिक्षेत्र केंद्र बाबूगढ़ में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप (पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग) रहे।
Hapur News: लगाए गए 25,000 पौधे
इस खास मौके पर जनपद हापुड़ में 12 लाख 26 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हाई डेंसिटी क्षेत्र (2.50 हेक्टेयर) में 25,000 पौधे लगाए गए। प्रमुख रूप से कंजी, जामुन, शीशम, आंवला और सहजन के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मंत्री कश्यप ने ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत आमजन, छात्र-छात्राओं और अधिकारियों से वृक्षारोपण में सहभागिता की अपील की।

Hapur News: तुलसी का पौधा देकर किया सम्मानित
पत्रकारों से बात करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण में भाग ले ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु मिल सके। इसके साथ ही मौके पर मौजूद नवजात शिशुओं के माता-पिता को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने आग्रह किया कि इस पौधे की देखभाल अपने बच्चे की तरह करें। पूर्व सैनिकों को भी तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मान प्रदान किया गया।
Hapur News: ये सभी लोग रहे उपस्थित
इसके अतिरिक्त मंत्री ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को भी पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में डॉ. हीरा लाल (आईएएस), सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग एवं वृक्षारोपण नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण अभियान चलाया गया है। जिसका असर हर एक राज्य से लेकर तमाम जिलों में देखने को मिल रहा है। पीएम का कहना है कि समस्त पौधों और वृक्षों की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 18.38 पौधे लगाए गए हैं।
यह भी पढ़े:- Meerut News: त्यागी छात्रावास में चौधरी रघुवीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि