Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संचालित ‘वृक्षारोपण महाभियान-2025’ के तहत आज बुधवार को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस महाभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में 37 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें गाजियाबाद पुलिस ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
![]()
Ghaziabad News: अभियान की थीम ‘एक पेड़ माँ के नाम’
आपको बता दें कि इस अभियान की थीम “एक पेड़ माँ के नाम” को सार्थक करते हुए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने कुल 9240 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे सभी थानों, कार्यालयों एवं पुलिस लाइन्स (परेड ग्राउंड) में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा किया गया।
Ghaziabad News: सांसद समेत तमाम पुलिसकर्मी रहे मौजूद
इस विशेष अवसर पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति में परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन्स गाजियाबाद में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने स्वयं पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय), अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध/लाइन्स) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
![]()
कार्यक्रम के दौरान छायादार, औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम जन-सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बना।